Kolkata Onion Price : टमाटर और प्याज की कीमतें नहीं हो रही हैं कम | Sanmarg

Kolkata Onion Price : टमाटर और प्याज की कीमतें नहीं हो रही हैं कम

एक नजर

प्याज : 50 रु. प्रति किलो

टमाटर : 100 रु. प्रति किलो

कोलकाता : पश्चिम बंगाल टास्क फोर्स के सदस्यों ने सोमवार को न्यू मार्केट और जदूबाबू बाजार का दौरा किया और विक्रेताओं से वस्तुओं की कीमतों के बारे में पूछताछ की। इस दौरान टास्क फोर्स के सदस्यों ने व्यापारियों को अनुचित मूल्य वृद्धि के खिलाफ आगाह किया। यहां उल्लेखनीय है कि सीएम ने 10 दिनों के अंदर महंगाई कम करने का निर्देश दिया है। टास्क फोर्स की टीम ने इसके बाद विभिन्न मार्केट का दौरा चालू किया और इसके बाद सब्जियों की महंगाई कम भी की जा सकी है। हालां​कि टमाटर और प्याज के दाम अब भी लोगों को रुला रहे हैं। अलग-अलग मार्केट में इनके अलग-अलग रेट हैं। प्याज अब भी 50 रु. किलो की दर से बिक रहा है तो टमाटर फिर 100 रु. किलो की दर से बिकने लगा है। दो दिनों पहले ही टमाटर के दाम 80 रु. किलो पर आये थे, लेकिन अब फिर यह 100 रुपये किलो हो गया है। यहां उल्लेखनीय है कि टास्क फोर्स के सदस्यों ने पिछले कुछ दिनों से शहर भर के विभिन्न बाजारों का सर्वेक्षण किया है, जिनमें मानिकतला, वीआईपी बाजार, कॉलेज स्ट्रीट मार्केट, गरियाहाट और लेक मार्केट के साथ-साथ आसनसोल बाजार और हुगली के चुंचुरा खारुआबाजार भी शामिल हैं। ये निरीक्षण मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा राज्य कार्य बल के साथ हाल ही में हुई बैठक के दौरान उठाई गई चिंताओं के कारण किए गए, जिसका उद्देश्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतों को स्थिर करना है। टास्क फोर्स के सदस्य रवींद्रनाथ कोले ने कहा, ‘हमने इन बाजारों में सब्जियों की कीमतों की तुलना मुख्य थोक बाजार कोले मार्केट से की। हमने पाया कि कई विक्रेता काफी अधिक कीमत वसूल रहे थे।’ टास्क फोर्स को जदूबाबू बाजार में सब्जियों की कीमत ज्यादा मिली, लेकिन विक्रेताओं ने इन निष्कर्षों पर आपत्ति जताई। एक विक्रेता ने दलील देते हुए कहा, ‘टास्क फोर्स को सब्जियों की अलग-अलग गुणवत्ता पर विचार करना चाहिए। उच्च गुणवत्ता वाली उपज स्वाभाविक रूप से उच्च खरीद लागत के कारण ज्यादा कीमत पर बिकती है।’

 

Visited 187 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर