क्या KKR में गंभीर की जगह लेंगे राहुल द्रविड़ ? | Sanmarg

क्या KKR में गंभीर की जगह लेंगे राहुल द्रविड़ ?

नई दिल्ली : टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया है। उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 के बाद मजाकिया लहजे में कहा था कि अब वे बेरोजगार रहेंगे, लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता नाइट राइडर्स ने द्रविड़ से सम्पर्क किया है। केकेआर द्रविड़ को मेंटर का पद देना चाहती है। गौतम गंभीर को लेकर चर्चा है कि वे टीम इंडिया के हेड कोच बनने वाला हैं। लिहाजा उनकी जगह खाली होने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक केकेआर ने द्रविड़ को अप्रोच किया है। टीम द्रविड़ को मेंटर बनाना चाहती है। दरअसल गौतम गंभीर के टीम इंडिया का हेड कोच बनने की खबर है। अगर गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने तो केकेआर में उनकी जगह खाली हो जाएगी। लिहाजा केकेआर उनकी जगह किसी दिग्गज को टीम में शामिल करना चाहेगी। लिहाजा केकेआर द्रविड़ को मेंटर बना सकती है।

दमदार रहा है द्रविड़ का कोचिंग करियर

टीम इंडिया ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता। भारतीय टीम इससे पहले वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल तक पहुंची थी। यहां उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि उसने इससे पहले अपने सभी मैच जीते थे। द्रविड़ को कोचिंग का काफी अनुभव है। अगर वे केकेआर के साथ जुड़ते हैं तो खिलाड़ियों को इसका काफी फायदा मिल सकता है।

गंभीर की जगह ले सकते हैं द्रविड़

गंभीर की वापसी के बाद केकेआर का परफॉर्मेंस काफी बेहतर हो गया। टीम ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता। कोलकाता ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम केकेआर पॉइंट्स टेबस में टॉप पर रही थी। उसने 14 लीग मैच खेले थे। इस दौरान 9 मैच जीते थे और 3 मैच हारे थे। अब गंभीर केकेआर से विदाई लेने वाले हैं। उनकी जगह द्रविड़ को मिल सकती है। अगर द्रविड़ केकेआर जॉइन करते हैं तो उनको सैलरी के तौर पर मोटी रकम मिल सकती है।

Visited 334 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर