Amitabh Bachchan : नहीं हुई बिग बी की एंजियोप्लास्टी, खुद अमिताभ ने …

मुंबई : शहंशाह अमिताभ बच्चन के करोड़ों फैंस हैं जो हमेशा एक्टर की सलामती की दुआ करते रहते हैं। वहीं बीते दिन खबर आई कि बिग की की तबियत नासाज है और वे मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है। शाम तक खबर आई की बिग बी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। हालांकि, न तो कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और न ही अमिताभ बच्चन के ऑफिस से 81 वर्षीय स्टार के अस्पताल में भर्ती या छुट्टी होने की पुष्टि की गई। वहीं स्वास्थ्य संबंधी खबरों के बीच, अमिताभ को एक स्टेडियम में अपनी टीम को चियर करते हुए देखा गया। इसकी तस्वीरें भी एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

वीडियो हुआ वायरल
दरअसल, ठाणे के दादोजी कोंडादेव स्टेडियम में टाइगर्स ऑफ कोलकाता के खिलाफ इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में अमिताभ बच्चन अपनी टीम माझी मुंबई के लिए चीयर करते हुए नजर आए। वायरल हो रहे वीडियो में बिग बी को पूरे जोश में अपनी टीम को चीयर करते हुए देखा जा सकता है। बिग बी के साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी थे। अमिताभ बच्चन इस दौरान व्हाइट हुडी पहने नजर आए जिसे उन्होंने ब्लैक जॉगर्स और स्पोर्ट्स शूज के साथ पेयर किया था। पिता-बेटे की जोड़ी ने अपनी टीम को रोमांचक फाइनल मैच खेलते देखा। इतना ही नहीं स्टेडियम में उनके साथ क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर भी नजर आए।

अमिताभ ने अस्पताल में भर्ती होने की खबर को बताया फर्जी


वहीं, एक रिपोर्ट के मुताबिक मैच के बाद जब अमिताभ स्टेडियम से बाहर निकले तो मीडिया ने उनसे उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा। इस पर बिग बी ने अपनी बीमारी की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “फर्जी खबर।” इन सबके बीच फैंस अपने पसंदीदा मेगास्टार को बिल्कुल ठीक देखकर बेहद खुश हैं।

Visited 46 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

भारतीय महिला टीम ने टी20 में रचा इतिहास, 5-0 से धो डाला

सिलहट : रिचा घोष की नाबाद 28 रन की तेजतर्रार पारी के बाद राधा यादव (24 रन देकर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से भारत आगे पढ़ें »

ऊपर