शुभमन गिल पहली बार बने नंबर-1 बल्लेबाज, बाबर आजम को वनडे में पछाड़ा | Sanmarg

शुभमन गिल पहली बार बने नंबर-1 बल्लेबाज, बाबर आजम को वनडे में पछाड़ा

नई दिल्ली:  बेहतरीन फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने आईसीसी वनडे रैंकिंग की टॉप पोजिशन पर कब्जा कर लिया है। ICC की ताजा रैंकिंग के मुताबिक शुभमन गिल दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने बाबर आजम को पीछे कर दिया है। शुभमन गिल 830 रेटिंग प्वाइंट के साथ नंबर 1 पोजिशन पर हैं। वहीं बाबर आजम 824 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर लुढ़क गए हैं। क्विंटन डिकॉक तीसरे और विराट कोहली चौथे नंबर पर हैं।

पहले टॉप पर थे बाबर आजम

बता दें बाबर आजम 950 दिनों तक नंबर 1 वनडे बल्लेबाज रहे लेकिन शुभमन गिल ने उन्हें अब पछाड़ दिया है। टीम इंडिया के प्रिंस नाम से मशहूर शुभमन ने पिछले दो सालों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रनों का अंबार लगा दिया और इस बीच बाबर आजम की फॉर्म लड़खड़ा गई जिसकी वजह से उन्हें अपनी नंबर 1 पोजिशन से हाथ धोना पड़ा।

शुभमन की बल्लेबाजी औसत है 61.02

शुभमन गिल 41 वनडे मैचों में 2136 रन बना चुके हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 61.02 है। गजब की बात ये है कि शुभमन का स्ट्राइक रेट 100 से ज्यादा का है। बता दें कि गिल के बल्ले से 6 शतक और 11 अर्धशतक निकल चुके हैं।

2019 में किया था डेब्यू

2019 में शुभमन गिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने डेब्यू किया और 2020 तक वो महज 3 ही मैच खेल सके। 2021 में वो वनडे टीम में चुने ही नहीं गए। लेकिन 2022 में इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया में वापसी की और उस साल उन्होंने 12 मैचों में 70.88 की औसत से 638 रन बनाए। गिल के बल्ले से एक शतक और 4 अर्धशतक निकले। 2023 में तो गिल ने कमाल ही कर दिया। उन्होंने अबतक 26 मैचों में 63 की औसत से 1449 रन बनाए लिए हैं। जिसमें 5 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं।

 

Visited 135 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर