अभिषेक बनर्जी को ED ने भेजा समन, 9 नवंबर को हो सकती है पूछताछ

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर उन्हें समन भेजा है। उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है। उनसे गुरुवार (09 नवंबर) को पूछताछ की जाएगी। कथित स्कूल नौकरियों घोटाले के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी को पेश होने के लिए बुलाया है।

मंत्री शशि पांजा का BJP पर गंभीर आरोप
पश्चिम बंगाल की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री और टीएमसी प्रवक्ता शशि पांजा ने कहा कि बनर्जी गुरुवार को ईडी के सामने पेश होंगी और उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव “प्रतिशोध की राजनीति” का शिकार हैं।
ईडी ने कब-कब भेजा था समन ?

इससे पहले ईडी ने बनर्जी को 9 अक्टूबर को पेश होने के लिए बुलाया था। जब वह राज्य को देय केंद्रीय धनराशि तत्काल जारी करने की मांग करते हुए नई दिल्ली में टीएमसी की विरोध रैली में भाग लेने के लिए 3 अक्टूबर के समन में शामिल नहीं हुए थे। 13 सितंबर को शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी ने बनर्जी से लगभग नौ घंटे तक पूछताछ की थी, तब उन्होंने दावा किया था कि पूछताछ उन्हें ‘इंडिया’ बैठक में भाग लेने से रोकने का एक प्रयास था और महत्वपूर्ण भूमिका का एक प्रमाण था। टीएमसी विपक्षी एकता बनाने में भूमिका निभाती है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

थाईलैंड नहीं इस देश में सबसे कम खर्चे में घूम आइए, यहां भारतीय रुपए है मजबूत

कोलकाता: जब बात घूमने की आती है तो कई बार लोग अपने देश के अलावा विदेश घूमना भी पसंद करते हैं लेकिन पासपोर्ट-वीजा के चक्कर की आगे पढ़ें »

सीएम ममता ने कोलकाता फिल्म फेस्टिवल का किया उद्घाटन, कई फिल्मी स्टार हुए शामिल

कोलकाता: कोलकाता में आज 29वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज हुआ। मंगलवार(05 दिसंबर) को नेताजी इंडोर स्टेडियम में ममता बनर्जी ने इसका उद्घाटन किया। इस आगे पढ़ें »

ऊपर