
कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर उन्हें समन भेजा है। उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है। उनसे गुरुवार (09 नवंबर) को पूछताछ की जाएगी। कथित स्कूल नौकरियों घोटाले के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी को पेश होने के लिए बुलाया है।
इससे पहले ईडी ने बनर्जी को 9 अक्टूबर को पेश होने के लिए बुलाया था। जब वह राज्य को देय केंद्रीय धनराशि तत्काल जारी करने की मांग करते हुए नई दिल्ली में टीएमसी की विरोध रैली में भाग लेने के लिए 3 अक्टूबर के समन में शामिल नहीं हुए थे। 13 सितंबर को शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी ने बनर्जी से लगभग नौ घंटे तक पूछताछ की थी, तब उन्होंने दावा किया था कि पूछताछ उन्हें ‘इंडिया’ बैठक में भाग लेने से रोकने का एक प्रयास था और महत्वपूर्ण भूमिका का एक प्रमाण था। टीएमसी विपक्षी एकता बनाने में भूमिका निभाती है।