मानसून सत्र में हिस्सा लेने के लिए Kolkata पहुंचे भाजपा विधायक का निधन | Sanmarg

मानसून सत्र में हिस्सा लेने के लिए Kolkata पहुंचे भाजपा विधायक का निधन

जलपाईगुड़ी : पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक बिष्णु पद रे का मंगलवार सुबह न‍िधन हो गया। रे सोमवार से शुरू हुए विधानसभा के मॉनसून सत्र में हिस्सा लेने के लिए रविवार शाम कोलकाता आए थे। हालांकि, रविवार रात को सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें कोलकाता के अस्पताल ले जाना पड़ा, जहां उनका आज सुबह निधन हो गया। वह 61 वर्ष के थे और कुछ समय से फेफड़ों के संक्रमण से जूझ रहे थे।

अस्पताल में कराया गया भर्ती

अधिकारियों ने बताया कि राज्य विधानसभा के मॉनसून सत्र में हिस्सा लेने के लिए कोलकाता पहुंचे रे को बेचैनी की शिकायत के बाद रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया, “सोमवार को रे की सर्जरी की गई थी। इसके बाद उनकी तबीयत में थोड़ा सुधार भी हुआ, लेकिन रात में हालत फिर बिगड़ गई और मंगलवार तड़के तीन बजे उनका निधन हो गया।”

“असामयिक निधन से बेहद दुखी”

विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने रे के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उनके परिवार के सदस्यों, दोस्तों और अनुयायियों के प्रति संवेदना व्यक्त की। शुभेंदु ने ट्वीट किया, “मैं अपने सहयोगी और धूपगुड़ी से विधायक बिष्णु पद रे के असामयिक निधन से बेहद दुखी हूं। उन्हें दिल की बीमारी के कारण पीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बंगाल बीजेपी विधायक दल की ओर से मैं उनके परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले। ओम शांति।”

 

Visited 97 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर