कोलकाता के छठ घाटों की सजावट हुई पूरी

केएमसी की ओर से 42 और केएमडीए द्वारा 47 घाटों पर की गई व्यापक तैयारियां
15 कृत्रिम जलाशयों में 2 लाख से अधिक छठव्रती अर्पिंत करेंगे अर्घ्य
बाबूघाट में अर्घ्य देने के लिए बनाए गए रैंप
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : लोक आस्था के सबसे बड़े पर्व छठ पूजा की आज पहली अर्घ्य दी जाएगी। इस बाबत महानगर के सभी घाटों पर सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है। वहीं दही घाट, बाजेकदमतल्ला घाट, बाबूघाट, निमतल्ला घाट, बागबाजार घाट और अहरिटोला घाट में व्यापक स्तर पर सजावट की गई है। दही घाट के बाहर विशालकाय प्रवेश द्वार तैयार किया गया है। साथ ही सभी घाटों पर मंच तैयार किए गए हैं। गार्डेनरीच रोड को पूरी तरह से लाइटिंग से सजाया गया है। आईएनएस सुभाष के समीप भी एक बड़ा मंच तैयार किया गया है। जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ग्वालियर घाट, तक्ता घाट, छोटे लाल घाट पर निगम कर्मचारी शनिवार को हॉज पाइप की सहायता से साफ- सफाई करते दिखे। संध्या अर्घ्य देने के लिए महानगर के विभिन्न इलाके से लोग बाबूघाट पहुंचते हैं। छठव्रतियों की सुविधा के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से घाट पर तीन अस्थायी रैंप तैयार किए गए हैं। जिसके सहायता से लोग घाट के किनारे सूर्यदेव को अर्घ्य देंगे। गोस्तो पाल सारणी में विशेष लाइटिंग की व्यवस्था की गई है।
नुक्कड़ नाटक के जरीए जागरुकता अभियान
नैशनल ग्रीन ट्रिव्यूनल के आदेश के बाद से रविंद्र सरोवर और सुभाष सरोवर में छठ पर्व के आयोजन पर निषेध है। हालांकि, सरोवर से संल्गन इलाके में पांच कृत्रिम जलाशय तैयार किए गए हैं। पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देस्य से शनिवार को रविद्रंर सरोवर के समक्ष केएमडीए द्वारा नुक्कड़ नाटक आयोजित की गई।
केएमसी के इन घाटों और जलाशयों में होगी छठपूजा
दही घाट, बाजे कदमतल्ला घाट, ग्वालियर घाट, जगन्नाथ घाट, निमतल्ला घाट, बाबू घाट, अर्मेनियम घाट, छोटेलाल घाट, अहरिटोला घाट, बागबाजार घाट, शोभाबाजार घाट, बिचाली घाट, कुम्हारटोली घाट, पी के टैगोर घाट, मायेर घाट, हुगली जूट मिल घाट , भूतनाथ घाट , कंचनतल्ला आदि श्मशान काली मंदिर घाट , रानी देवेंद्रबाला घाट, रतन बाबू घाट
नाथेरबागान घाट , विवेकानंद शिशु उद्यन घाट, जोड़ा मंदिर घाट, ब्रह्मस्थान घाट, बीएनआर घाट, सुरीनाम जेटी घाट, काचेरीबारी घाट , राम तेघरी घाट, धारापाड़ा जलाशय (हरिदेवपुर), जेलियापाड़ा रोड (नादियाल), मिस्त्री घाट रोड (नादियाल), सरसुना झील, पर्णश्री जलाशय, रविंद्रनगर जलाशय (पर्णश्री), नवपल्ली जलाश्य (पर्णश्री), जोड़ापुकुर (पर्णश्री), संहति झील (बेहला), जयश्री जलाशय (बेहला), ईंटखोला जलाशय (हरिदेवपुर), सजनेबेरिया जलाश्य (हरिदेवपुर), सोसाइटी माठ जलाश्य (हरिदेवपुर), रिवर साइड रोड (नादियाल)
केएमडीए द्वारा तैयार किए गए स्थायी और अस्थायी जलाशय
फोर्टिंस अस्पताल के निकट 6 जलाशय, वैष्णवघाट पाटुली में स्थित 1 जलाशय, गॉल्फ गार्डन के रामधन पार्क में 5, गोविन्दन कुट्टी पार्क में 2 जलाशय, टॉलीगंज के मादारतल्ला झील पर 3 जलाशय, ढाकुरिया के जोधपुर पार्क में 5 जलाशय, रीजेंट इस्टेट के लायलका तालाब में 1, नववृन्दावन तालाब में 4 और तालाब नम्बर 10 में 3 जलाशय, विक्रमगढ़ के काटजु नगर तालाब में 3 जलाशय, कसबा के मीठेतला में 3, धानमाठ में 4 और इन्दु पार्क में 2 जलाशय, रुबी अस्पताल के पास आर. आर. कॉलनी में केएमडीए के 5 जलाशय।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

भीषण गर्मी के बीच लोडशेडिंग और लो वोल्टेज से परेशान हैं लोग

कोलकाता : महानगर में फिलहाल प्रचण्ड गर्मी पड़ रही है। रोज ही कोलकाता का तापमान 40 डिग्री और उससे अधिक पर रिकॉर्ड किया जा रहा आगे पढ़ें »

ऊपर