एनआरएस अस्पताल के पास फुटपाथ पर चल रहा होटल
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के फुटपाथ को अतिक्रमणमुक्त कराने के निर्देश के बाद कोलकाता पुलिस और कोलकाता नगर निगम ने लगातार कई दिनों तक महानगर के विभिन्न इलाकों में अभियान चलाकर फुटपाथ पर बैठने वालों हॉकरों को हटाया था। इसके तहत एनआरएस अस्पताल के पास से भी फुटपाथ को अतिक्रमणमुक्त कराया गया था। इस दौरान एनआरएस अस्पताल के मुख्य द्वार से सटे फुटपाथ से करीब 10 हॉकरों को बेदखल किया गया था और शेष हॉकरों को अगले कुछ दिनों में फुटपाथ खाली करने के लिए कहा गया था पर ये हॉकर फुटपाथ को खाली करने के वजाय वापस पुराने ढर्रे पर आ गये। वहां के फुटपाथ की स्थिति अब ऐसी है कि वहां राहगीरों के चलने तक की जगह नहीं रह गई है। बार-बार प्रशासन के कहने के बाद भी देखा जा रहा है कि हॉकर्स मानने को तैयार नहीं हैं। मालूम हो कि इस सरकारी अस्पताल की चारदीवारी के साथ फुटपाथ पर करीब 100 स्टॉल हैं। इनमें से कई स्टॉल खाने-पीने की हैं, जहां मरीजों के रिश्तेदार अक्सर आते हैं लेकिन इन स्टॉलों के कारण फुटपाथ पूरी तरह से दखल हो गया है। साथ ही खाने पीने के सामान के कारण गंदगी भी रहती है। ऐसे में अस्पताल के पास जहां बेहतर स्वास्थ्य सेवा दी जाती है, वहां गंदगी होना कई बीमारियाें को बुलावा दे रही है।
प्लास्टिक शीट का भी कर रहे हैं उपयोग : इस दौरान देखा गया कि हॉकर प्लास्टिक का इस्तेमाल भी कर रहे है। उनका कहना है कि प्लास्टिक को लगाना हमारी मजबूरी है अगर बारिश के दौरान हम इसका उपयोग नहीं करते हैं तो हमारा सारा सामान खराब हो जायेगा।