आरजी कर कांड : टाला थाना का ओसी गिरफ्तार | Sanmarg

आरजी कर कांड : टाला थाना का ओसी गिरफ्तार

कोलकाता : सीबीआई ने आर जी कर रेप एंड मर्डर मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कोलकाता के टाला थाना के ओसी अभिजीत मंडल को गिरफ्तार कर लिया। आर जी कर अस्पताल इसी थाना इलाके में है। इससे पहले उनसे 8 बार पूछताछ की गयी थी इसी मामले मेें आर जी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके पहले संदीप को आथिॡ्क अनियमितता के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अब फिर से संदीप को अपनी हिरासत में लेकर सीबीआई पूछताछ करेगी। संदीप फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। उल्लेखनीय है कि कोर्ट ने सीबीआई को जांच की प्रगति रिपोर्ट पेश करने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया है, जिसे 17 सितंबर को प्रस्तुत किया जाना है। 9 अगस्त को, 31 वर्षीय डॉक्टर का शव आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में मिला था। शव परीक्षण रिपोर्टों से पता चला कि उसकी बर्बरता से बलात्कार करने के बाद हत्या की गई थी।

संदीप घोष पर सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप : संदीप घोष पर सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने के भी आरोप लगे थे। अस्पताल के जिस सेमिनार हॉल में लेडी डॉक्टर की लाश मिली थी, उसके पास वाले बाथरूम को वारदात के दूसरे दिन रेनोवेशन के नाम पर तोड़ दिया गया था। आरोप थे कि जानबूझ कर बाथरूम में तोड़फोड़ की गयी थी। सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि क्राइम सीन को पूरी तरह से बदल दिया गया है।

ऐसी स्थिति में मामले की जांच करना बहुत ही कठिन है।

आरोप है कि गत 9 अगस्त को पीड़िता का पोस्टमॉर्टम शाम 6.10 बजे से 7.10 बजे तक किया गया, जबकि स्वास्थ्य विभाग के आदेश के अनुसार पोस्टमॉर्टम का समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक है। आदेश में कहा गया है कि 4 बजे के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए डीसी या एसपी से विशेष आदेश की आवश्यकता होती है और इसे प्रिंसिपल या अधीक्षक द्वारा मंजूरी दी जानी चाहिए। शाम 4 बजे के बाद नए पोस्टमॉर्टम की शुरुआत की अनुमति नहीं है।

 

Visited 117 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर