Sandip Ghosh : संदीप घोष की कोर्ट में पेशी के दौरान बवाल | Sanmarg

Sandip Ghosh : संदीप घोष की कोर्ट में पेशी के दौरान बवाल

कोलकाता : कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की कोर्ट पेशी के दौरान एक तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। मंगलवार को न्यायाधीश ने संदीप घोष समेत चार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। अदालत कक्ष से बाहर निकलते ही इस फैसले के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई।
नारेबाजी और सार्वजनिक गुस्सा
न्यायाधीश के आदेश के बाद, जब संदीप घोष और अन्य आरोपियों को सुरक्षा घेरों में कोर्ट रूम से बाहर लाया गया, तो वहाँ मौजूद लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। लोगों ने “चोर-चोर” और “फांसी चाहिए” जैसे नारे लगाते हुए गुस्से का इजहार किया। कुछ लोगों ने संदीप की कार पर जूते भी फेंके, और उसे सार्वजनिक रूप से बेइज्जत करने की कोशिश की। इन घटनाओं को देखते हुए, न्यायाधीश ने अदालत कक्ष में लौटकर मौन रहने की अपील की। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बाहर केंद्रीय बलों को तैनात किया गया। संदीप घोष और अन्य आरोपियों को सख्त सुरक्षा के बीच कोर्ट से बाहर ले जाया गया।
न्यायिक हिरासत का आदेश
कोर्ट ने संदीप घोष, सुमन हाजरा, बिप्लब सिंह, और अफसर अली को 23 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। इस फैसले ने कोर्ट परिसर में असंतोष और गुस्से की लहर पैदा कर दी, और न्याय की मांग करने वाले नारे लगातार गूंजते रहे। इस घटना ने इस बात की पुष्टि की है कि उच्च प्रोफाइल मामलों में सार्वजनिक भावनाएँ और न्याय की मांग कैसे प्रभावित कर सकती हैं, और न्यायालयों के सामने सुरक्षा प्रबंधन की चुनौतियाँ कैसे होती हैं।

 

 

Visited 13,964 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
5
0

Leave a Reply

ऊपर
error: Content is protected !!