Kolkata Rain Alert: बंगाल की खाड़ी में बन रहा दबाव, इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश…

Kolkata Rain Alert: बंगाल की खाड़ी में बन रहा दबाव, इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश…
Published on

कोलकाता: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी दी है कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव का क्षेत्र अब दबाव में बदल गया है और इसके शनिवार आधी रात को विशाखापत्तनम और गोपालपुर के बीच कलिंगपट्टनम के पास उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तटों को पार करने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, यह दबाव क्षेत्र पश्चिम-उत्तरपश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है, जिससे इस क्षेत्र में भारी बारिश की आशंका है। विभाग ने चेताया है कि उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा के तटवर्ती जिलों में इस दौरान भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, जो 1 सितंबर तक जारी रहेगी।

किन राज्यों में होगी बारिश…

शुक्रवार को IMD ने ओडिशा के गजपति, मलकानगिरी, कोरापुट, रायगढ़ा और नबरंगपुर जिलों में भारी बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की थी। पश्चिमी ओडिशा के नुआपाड़ा, कालाहांडी और बोलंगीर में भी ऐसी ही मौसम की स्थिति बने रहने की संभावना जताई गई है। रविवार को मलकानगिरी, कोरापुट, नबरंगपुर, कालाहांडी, नुआपाड़ा, बोलंगीर और बरगढ़ जिलों में भारी बारिश का अनुमान है।

ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) ने सभी जिला कलेक्टरों को सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि इस दबाव के कारण संभावित बाढ़ या अन्य आपदाओं से निपटा जा सके।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in