दिवाली और छठ पर बिहार जाने वालों के लिए बड़ी खबर | Sanmarg

दिवाली और छठ पर बिहार जाने वालों के लिए बड़ी खबर

पटना: दिवाली और छठ के त्योहारों के दौरान बिहार आने वालों के लिए एक खुशखबरी है। अगर आपको दिल्ली से बिहार की यात्रा करने के लिए ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है, तो अब आप बस से यात्रा कर सकते हैं। दिल्ली से आगरा और लखनऊ होते हुए पटना तक चलने वाली दो स्पेशल बसें शुरू की जा रही हैं, जिनमें एक सीटर और एक स्लीपर बस शामिल है।

एडवांस बुकिंग 1 अक्टूबर से

इन बसों की एडवांस बुकिंग 1 अक्टूबर से शुरू होगी। पटना से दिल्ली की स्लीपर बस का किराया 1995 रुपये होगा, जिसमें 15% की छूट भी मिलेगी। हालांकि, दिल्ली से पटना आने वाली बसों में किसी भी तरह की छूट नहीं है। इन बसों का यात्रा समय लगभग 19 घंटे होगा। बसें पटना से गोपालगंज, गोरखपुर, लखनऊ, और आगरा होते हुए गाजियाबाद के कौशांबी बस डिपो तक जाएंगी।

ट्रेन टिकट की स्थिति

25 से 31 अक्टूबर और 1 से 6 नवंबर के बीच पटना आने वाली ट्रेनों की सीटें पूरी तरह से भर चुकी हैं। लोग वेटिंग टिकट ले रहे हैं, और कई प्रमुख ट्रेनों में जैसे विक्रमशिला एक्सप्रेस, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, और डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में कन्फर्म टिकट प्राप्त करना मुश्किल हो रहा है।

वंदे भारत एक्सप्रेस की तेजी से बुकिंग

ट्रेनों में टिकट की कमी को देखते हुए, पटना आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में तेजी से बुकिंग हो रही है। सितंबर से अक्टूबर के बीच इस ट्रेन में सीटें भर जाने की संभावना है। हालांकि, न्यू जलपाईगुड़ी, रांची और हावड़ा से आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में टिकट आसानी से मिल रही है।

स्पेशल ट्रेनें और नए ठहराव समय

तीन प्रमुख ट्रेनों के ठहराव समय में भी बदलाव किया गया है। राजेंद्र नगर-न्यू जलपाईगुड़ी कैपिटल एक्सप्रेस, सहरसा-सियालदह हाटे बाजार एक्सप्रेस, और जयनगर-अमृतसर सरयू जमुना एक्सप्रेस के ठहराव समय में संशोधन किया गया है।

फेस्टिव सीजन में हवाई किराया भी महंगा

फेस्टिव सीजन के दौरान हवाई यात्रा का किराया भी बढ़ गया है। दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ त्योहारों के चलते फ्लाइट्स में भीड़ बढ़ गई है, जिससे किराए में 25% से लेकर 60% तक की वृद्धि हुई है। आने वाले दिनों में किराए में और बढ़ोतरी की संभावना है।

इस बार फेस्टिव सीजन के दौरान यात्रा की योजना बनाने वालों के लिए बस, ट्रेन, और हवाई यात्रा के विकल्प खुल गए हैं। जल्दी बुकिंग करके आप अपनी यात्रा को सुविधाजनक बना सकते हैं।

Visited 71 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

मुख्य समाचार

[post_grid id='237626']
ऊपर