Kolkata metro: इन 3 मेट्रो स्टेशनों पर नहीं होंगे टिकट काउंटर | Sanmarg

Kolkata metro: इन 3 मेट्रो स्टेशनों पर नहीं होंगे टिकट काउंटर

कोलकाता : कोलकाता मेट्रो के अधिकांश स्टेशनों पर यूपीआई भुगतान प्रणाली शुरू की गई है। इस बार अधिकारियों ने आगामी 1 अगस्त से 3 स्टेशनों को बुकिंग काउंटर विहीन करने की पहल की है। मेट्रो की पर्पल और ऑरेंज लाइनों के तारातला, साखेरबाजार और कवि सुकांत स्टेशनों पर कोई टिकट बुकिंग काउंटर नहीं होगा। मेट्रो इसे अपने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर देख रही है। कोलकाता मेट्रो ने शुक्रवार को उक्त जानकारी दी। मेट्रो अधिकारियों का दावा है कि इस प्रणाली के आधुनिकीकरण की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया जा रहा है। मालूम हो कि तीन स्टेशनों तारातला, सखेरबाजार और कवि सुकांत से यात्रियों की दैनिक आवाजाही सीमित है। मेट्रो सूत्रों के मुताबिक तारातला स्टेशन पर प्रतिदिन औसतन 70 यात्री, कवि सुकांत में 220 यात्री और सखेरबाजार स्टेशन पर महज 55 यात्री रोजाना आवाजाही करते हैं। बताया गया कि कोलकाता मेट्रो को अधिक स्मार्ट, अधिक आधुनिक बनाने की सोच को ध्यान में रखते हुए हमने 100 प्रतिशत डिजिटलीकरण के लिए कुछ स्टेशनों की पहचान की है। हम इन स्टेशनों को ‘नो बुकिंग काउंटर स्टेशन’ बना रहे हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए तीनों स्टेशनों पर सिर्फ यूपीआई पेमेंट की सुविधा उपलब्ध होगी। जब तक स्टेशन खुले रहेंगे, यह सेवा भी जारी रहेगी। 6 महीने बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
Visited 10,196 times, 2 visit(s) today
शेयर करे
6
8

Leave a Reply

ऊपर