अल्टीमेटम का असर : 3 दिन के अभियान में 20% तक कम हुईं सब्जियों की कीमतें
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बाद गत बुधवार से ईबी व टास्क फोर्स द्वारा मिलकर बाजारों में अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान रिटेल मार्केट में सब्जियों की बढ़ी कीमतों को लेकर व्यवसायियों को चेताया जा रहा है। साथ ही उनसे कहा जा रहा है कि किसी तरह की जमाखोरी से बचें। ऐसा करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है। इसी के तहत बुधवार को श्यामबाजार के मार्केट में भी अभियान चलाया गया। वहीं राज्य सरकार के टास्क फोर्स के सदस्य रवींद्र नाथ कोले ने बताया कि पिछले 3 दिनों के अभियान में सब्जियों की कीमतें 20% तक कम हुई है।
ग्राहकों ने कहा, नहीं कम हुई हैं कीमतें : दमदम, नागेरबाजार समेत कई ऐसे मार्केट हैं जहां अब भी कीमतें कम नहीं होने का आरोप ग्राहक लगा रहे हैं। दमदम के नागेरबाजार की रहने वाली बीना सिंह ने कहा कि सब्जियों की कीमत पहले की तरह ही है। कुछ सब्जियों की कीमतें एक या दो रुपये कम हुई भी है तो उससे हमारे किचन का बजट ठीक नहीं होने वाला है। वहीं श्यामबाजार मार्केट में खरीदारी कर रहे एक उपभोक्ता राजू जायसवाल का कहना है कि टीम को देखकर व्यवसायी दाम कम करकेे बताते हैं और टीम के जाते ही पुनः पहले जैसे दाम पर सब्जी बेच रहे हैं।
धीरे-धीरे कम होंगी कीमतें : टास्क फोर्स के सदस्य रवींद्र नाथ कोले ने कहा, ‘3 दिनों में हम 20% तक कीमतें कम करा पाने में सफल हुए हैं। इस दिन श्यामबाजार मार्केट में भी हमने व्यवसायियों को सब्जियों की कीमतें बढ़ाकर बेचने के लिये फटकारा है। धीरे-धीरे कीमतें और कम होंगी। सीएम ने 10 दिनों के अंदर कीमतें कम कराने के लिये कहा है।’
एक दिन में 5% कीमत हुई कम
वेस्ट बंगाल फार्मर्स एण्ड वेंडर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट कमल दे ने कहा, ‘गत गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को सब्जियों की कीमतें 5% कम हुई हैं। मौसम में सुधार हुआ है और इसी तरह कीमतें अब कम होंगी। केवल कैप्सिकम और टमाटर के दाम अब भी अधिक हैं क्योंकि दोनों ही चीजें बाहरी राज्यों से आती हैं। काफी गर्मी के कारण सब्जियां सूख गयी थीं। वहीं बाजारों में अभियान के कारण रिटेल मार्केट में भी दाम कम हुए हैं, इससे पहले वे अधिक कीमतों पर बिक्री कर रहे थे।’
सब्जी : कीमत (रु. प्रति किलो)
प्याज : 40-45
आलू : 32-34
बैंगन : 60-80
करेला : 60-70
पटल : 40-50
झींगा : 60-70
भिंडी :50-60