मामूली झगड़े के बाद मायके से लौटी तो ससुराल में मचा दिया तांडव, जो भी सामने आया वो सीधे पहुंचा हॉस्पिटल

जयपुरः पति पत्नी में विवाद किस घर में नहीं होते…? लेकिन ये विवाद जल्द ही शांत भी हो जाते हैं। हांलाकि जयपुर में एक विवाद में ऐसा नहीं हुआ। इस झगड़े ने इतना उग्र रुप धारण कर लिया कि पत्नी और उसके पिता, भाईयों समेत सात लोगों के खिलाफ दामाद ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराए हैं। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज किए हैं। महिला ने अपने पति, सास, देवरानी, जेठानी यहां तक अपने दो साल और नौ महीने के बच्चों तक को नहीं बक्शा। पति की ओर से लिखवाई गई एफआईआर में कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

सवेरे झगड़ा हुआ था, दोपहर में गाड़ियां भर लाई पत्नी
जयपुर पुलिस कश्मिशनेट के तहत आने वाले कालवाड़ पुलिस थाने में यह केस दर्ज कराया गया है। ऐसी रिपयेर का काम करने वाले लालाराम ने यह मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि पत्नी सोनू और उसके परिवार के अन्य लोगों ने लालाराम और उसके परिवार के साथ बुरी तरह मारपीट की। पुलिस ने बताया कि लालाराम की शादी साल 2019 में हुई थी। दो साल और नौ महीने के उसके दो बेटे हैं। पांच दिन पहले लालाराम और पत्नी सोनू में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो में झगड़ा हो गया। सोनू अपने बच्चों को वहीं छोड़कर अपने पीहर चली गई और कुछ देर में दो गाड़ियां भर लाई।

पीड़ित पति के ससुराल वाले पहुंचे, और मचा दिया तांडव
जिसमें ससुर, साले और परिवार के अन्य लोग थे। लालाराम ने पुलिस को बताया कि उसे आते ही मुर्गा बनाया गया। वह कमरे में सो रहा था। उसकी पीठ पर डंडों से मारा गया। सास प्रभुदेवी, जेठानी कृष्णा देवी समेत परिवार के अन्य लोगों से गंभीर मारपीट की गई। प्रभुदेवी को अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उन्हें एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। अब अस्पताल से छुट्टी मिली है। अब जाकर लालाराम ने पुलिस ने केस दर्ज कराया है। पुलिस ने सोनू, लल्लूराम,  सुरेश, रामलाल, पप्पू और कैलाश के खिलाफ गई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। लालाराम के परिवार में कई लोगों का मेडिकल कराया गया है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Loksabha Election 2024: मालदह में चुनाव से पहले कड़ी सुरक्षा, 143 कंपनी अर्द्धसैनिक बलों की तैनात

मालदह: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले मालदह में सुऱक्षा व्यवस्था और कड़ी की जाएगी। जिले के दो लोकसभा क्षेत्रों में अर्धसैनिक बलों की आगे पढ़ें »

ऊपर