नवरात्रि में ट्राए करें यह टेस्टी व्रत की रेसिपी

कोलकाता: नवरात्रि में नौ दिन के फास्ट में अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि आखिर क्या खाएं, क्योंकि इसे लेकर हमेशा सवाल रहता है। ऐसे में आप आज पनीर की टेस्टी सब्जी और राजगिरा का पराठा ट्राई कर सकते हैं। जिसमें आप पनीर की टेस्टी सब्जी के साथ रोटी बना सकते हैं। रोटी भी फलहार वाली है। ऐसे में ये कॉम्बिनेशन आपको जरूर पसंद आएगा। इसी के साथ नौ दिन का व्रत रख रहे लोगों को कॉन्सटिपेशन की समस्या हो जाती है। ऐसे में ये टेस्टी रेसिपी आपको इस परेशानी से छुटकारा दिलाने में भी मदद करेगी। देखें इसे बनाने का तरीका।

सब्जी बनाने की विधि

– व्रत वाली पनीर की सब्जी बनाने के लिए आपको चाहिए, पनीर, टमाटर, काजू, हरी मिर्च, अदरक, क्रीम, शक्कर, काली मिर्च, जीरा,घी, कश्मीरी लाल मिर्च, सेंधा नमक,धनिये के पत्ते। ये सब्जी काफी हद तक शाही पनीर की तरह बनती है। इसे बनाने के लिए घी गरम करें, उसमें जीरा, काली मिर्च, कुटी हुई अदरक, हरी मिर्च डालें और कुछ देर तक पकाएं।

– अब कटे हुए टमाटर, काजू डालें, थोड़ा पानी डालें और 6-7 मिनट तक टमाटर के गलने तक पकाएं। अब इसे ठंडा होने दें और इसे पीस लें। अब घी गरम करें और इसमें कश्मीरी लाल मिर्च डालें और ग्रेवी को छानते हुए पैन में डालें। इसे अच्छे से पकाएं। अब पनीर के टुकड़े और कुछ क्रीम, शक्कर और हरा धनिया डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

व्रत वाली रोटी बनाने कि विधि

रोटी बनाने के लिए आपको चाहिए, उबला आलू, राजगिरा, हरी मिर्च, धनिया, सेंधा नमक। इसे बानने के लिए सभी चीजों को  मिलाकर आटा गूंथ लें। जरुरत हो तो थोड़ा पानी डाल सकते हैं, ताकि आटा ज्यादा नरम न हो। एक प्लास्टिक रैप या बटर पेपर पर घी लगाएं और लोई को बीच में रख कर ऊपर से दबाएं। अब धीमी आंच पर तवे को गर्म करें और फिर तवे पर थोड़ा घी लगाएं। दोनों तरफ से रोटी को सेंक लें। सभी रोटियां सेक लें और घी लगाकर सर्व करें।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Loksabha Election 2024: मालदह में चुनाव से पहले कड़ी सुरक्षा, 143 कंपनी अर्द्धसैनिक बलों की तैनात

मालदह: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले मालदह में सुऱक्षा व्यवस्था और कड़ी की जाएगी। जिले के दो लोकसभा क्षेत्रों में अर्धसैनिक बलों की आगे पढ़ें »

ऊपर