Mangalwar Ke Upay : भाग्य का नहीं मिल रहा है साथ तो मंगलवार को …

कोलकाता : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सप्ताह के प्रत्येक दिन का संबंध किसी न किसी ग्रह एवं देवता से होता है। मंगलवार भगवान श्री रामचंद्र के परम भक्त हनुमान जी महाराज को समर्पित है। इस दिन विधि-विधान के साथ हनुमान जी की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। जीवन के हर क्षेत्र में सफलता और मुश्किल परिस्थियों में लड़ने की शक्ति मिलती है। वहीं, मंगलवार मंगल ग्रह से संबंध रखता है। मंगल को साहस, शक्ति, परिश्रम का कारक माना गया है। संकट या परेशानी के समय मनुष्य की ऊर्जा में हानि होती है। सनातन धर्म ग्रंथों में मंगलवार को सबसे शुभ और कल्याणकारी माना गया है। इस दिन श्री रामचंद्र के परम भक्त हनुमान जी अपने भक्तों की सुध लेते हैं। यदि आपको ऐसा लग रहा है कि सफलता हाथ लगते-लगते चूक जाती है और कहीं भी कामयाबी हासिल नहीं हो रही है, भाग्य का साथ नहीं मिल रहा है, तो मंगलवार को कुछ उपाय करें। आपको निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा और हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी।

मंगलवार के ये उपाय

1. मंगलवार को भगवान श्री रामचंद्र के मंदिर जाएं। हनुमान जी के श्री रूप के मस्तक का सिंदूर दाहिने हाथ के अंगूठे से लेकर सीता माता के श्री रूप के श्री चरणों में लगा दें और अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए प्रार्थना करें।

2. यदि आप शनि दोष से पीड़ित हैं तो मंगलवार को काली उड़द, कोयले की एक पोटली बनाकर इसमें एक सिक्का भी डाल लें। अब इस पोटली को अपने ऊपर से उसार कर किसी नदी में प्रवाहित कर दें। इस उपाय को करने के बाद किसी हनुमान मंदिर में जाकर राम नाम का जप करें इससे शनि दोष का प्रभाव कम हो जाएगा।

3. मंगलवार की सुबह धागे में चार मिर्ची नीचे तथा तीन मिर्च ऊपर और बीच में नींबू पिरोकर घर और व्यवसाय के दरवाजे पर लटका दें। इससे नकारात्मकता समाप्त होती है और सकारात्मकता का संचार होता है।

4. मंगलवार को काले तिल, जौ का आटा और तेल मिला कर आटा गूंथ लें। इस आटे से एक रोटी बना कर उस पर तेल और गुड़ चुपड़ कर जिस को नजर लगी हो उस पर से सात बार उवारकर भैंस को खिलाएं।

5. आप नौकरी पाना चाहते हैं या बिजनेस में तरक्की चाहते हैं, तो मंगलवार को मंदिर में जाएं और हनुमान जी का दर्शन करें। उनके लिए एक दीपक जलाएं। फिर उनके समक्ष बैठकर सुंदरकांड का पाठ करें। ऐसा आप 5 या 11 मंगलवार करें। हनुमान जी आपकी मनोकामना पूरी करेंगे।

6. यदि आप नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं, तो उस दिन स्नान के बाद हनुमान चालीसा का पाठ कर और हनुमान जी की पूजा करके जाएं। आपको सफलता मिलेगी, हनुमत कृपा से आपके सभी प्रकार के भय दूर हो जाएंगे।

 

Visited 156 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Delhi Metro में Reel के लिए अश्लील डांस, लड़की का वीडियो वायरल

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में DMRC (डीएमआरसी) की लगातार चेतावनी के बावजूद नाच- गाना, लड़ाई- झगड़ा और बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहा। बीते आगे पढ़ें »

ऊपर