डायबिटीज अवेयरनेस वीकः बस इस ड्राईफ्रूट को भिगोकर खाना कर दें शुरू

कोलकाताः डायबिटीज की परेशानी अगर हो जाए तो जीवनभर दवाइयों के सहारे चलना पड़ता है। जरा सा शुगर बढ़ते ही कई दवाइयां खानी पड़ती हैं। डायबिटीज के इलाज तो कई हैं, लेकिन इन दवाइयों से पूरी तरह ठीक हो पाना मुश्किल होता है। अगर डायबिटीज का इलाज नेचुरली किया जाए तो बहुत फायदेमंद है। डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए ड्राईफ्रूट का सेवन कर सकते हैं। अखरोट डायबिटीज में बड़ा फायदेमंद है। सर्दियों के दिनों में अखरोट खाने से कई फायदे होते हैं। भीगे हुए अखरोट खाने से न सिर्फ डायबिटीज कंट्रोल में रहती है बल्कि डायबिटीज होने का खतरा भी दूर होता है।

  • अखरोट में मौजूद न्यूट्रिएंट्स 

अखरोट में प्रोटीन, फाइबर, विटामिन ई, कार्ब्स, कैल्शियम,  पोटैशियम, आयरन, मैग्नीशियम, ओमेगा-3 फैटी एसिड और फोलेट जैसे न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं। अखरोट डायबिटीज को कंट्रोल करने के साथ ही कई और बीमारियों के खतरे को भी दूर करता है।

  • एंटी डायबिटिक होता  है अखरोट

अखरोट में एंटी डायबिटिक न्यूट्रिएंट्स मौजूद होते हैं जो डायबिटीज को कंट्रोल करने का काम करते हैं। दरअसल अखरोट में मौजूद पोषक तत्वों की वजह से सेल्स शरीर में मौजूद इंसुलिन हॉर्मोन का बेहतर इस्तेमाल करने लगती हैं, इसी वजह से डायबिटीज कंट्रोल में रहती है। भीगे हुए अखरोट पचने में भी आसान होते हैं। इस तरह से अखरोट खाने से शुगर का लेवल कंट्रोल में रहता है।

  • ग्लूकोज करे कंट्रोल

अखरोट में फाइबर अच्छी-खासी मात्रा में पाए जाते हैं। अगर शुगर को कंट्रोल करना है तो भीगे हुए अखरोट को रोजाना की डाइट में शामिल कर लें। खून में ग्लूकोज का लेवल कम बना रहेगा।

  • कम करे कोलेस्ट्रॉल 

अखरोट कोलेस्‍ट्रॉल को कम करने के काम भी आता है। भीगे हुए अखरोट को खाने से बैड कोलेस्ट्रॉल को कम किया जा सकता है। इससे हार्ट अटैक जैसी बीमारियों का खतरा भी कम होता है। कभी-कभी कोलेसट्रॉल बढ़ने की वजह से भी शुगर का लेवल बढ़ता है इस तरह से कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रहने से डायबिटीज भी कंट्रोल में रहती है।

 

Visited 78 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Shanivar Upay: शनिवार के दिन करें ये उपाय, कई परेशानियों से मिलेगी मुक्ति

कोलकाता: भगवान शनिदेव लोगों को उनके कर्मों के आधार पर फल देते हैं। जो व्यक्ति जैसे कर्म करता है वैसा ही फल पाता है। इसलिए आगे पढ़ें »

ऊपर