एक ग्‍लास पानी पलक झपकते ही दूर कर देगी आपकी सारी परेशानी, जान‍िए कैसे

कोलकाता: पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में अगर आप टेंशन से गुजर रहे हो तो अभी थोड़ा र‍िलैक्‍स हो जाइए क्योंकि हम आपको बड़ा आसान सा तरीका बता रहे हैं इन सबको पलक झपकते ही दूर करने का।
इस कमाल को देखने के लिए आपको केवल एक ग्‍लास पानी की जरूरत है।

अगर आ रही हो दांपत्‍य जीवन में द‍िक्‍कतें तो

अगर क‍िसी जातक के दांपत्‍य जीवन में द‍िक्‍कतें आ रही हों तो उसे पानी का यह टोटका करना चाह‍िए। इसके ल‍िए जब भी बार‍िश हो तो एक ग्‍लास या एक बॉटल में पानी भरकर उसे अपने बेडरूम में रख दें। इसके बाद मन ही मन अपने दांपत्‍य जीवन की द‍िक्‍कतें और कड़वाहटें दूर करने की प्रार्थना करें। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से दांपत्‍य संबंध अत्‍यंत मधुर हो जाते हैं।

अगर खत्‍म ही न हो रही हों घर की प्रॉब्‍लम्‍स
ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार, अगर आपके घर की प्रॉब्‍लम्‍स दूर न हो रही हों तो सुबह-सवेरे न‍ित्‍यकर्मों से न‍िवृत्‍त होने के बाद पानी का उपाय करें। इसके ल‍िए सबसे पहले एक ग्‍लास पानी लें इसके बाद उसमें गंगाजल म‍िला लें और गायत्री मंत्र का 24 बार जप करें। फ‍िर इस पानी को पूरे घर में छ‍िड़क दें। इस टोटके को न‍ियम‍ित रूप से 7 द‍िनों तक करना होगा। मान्‍यता है ऐसा करने से घर-पर‍िवार की सारी प्रॉब्‍लम्‍स धीरे-धीरे खत्‍म होने लगती हैं।

अगर क‍िसी मानसिक बीमारी से जूझ रहे हों तो
ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार, अगर क‍िसी मानसिक बीमारी से जूझ रहे हों। या फ‍िर क‍िसी भी काम में मन नहीं लगता हो तो इसमें एक ग्‍लास पानी से आपकी बात बन सकती है। इसके ल‍िए रात को सोते समय एक ग्‍लास लें और उसे पूरा भर दें। इसके बाद उसे अपने बेड के नीचे रख दें। सुबह उठकर इस पानी को क‍िसी नाली या टॉयलेट में डाल दें। यह क्रिया लगातार सात द‍िनों तक करें। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से सारी नेगेट‍िव‍िटी ऊर्जा खत्‍म हो जाती है। धीरे-धीरे मानस‍िक समस्‍याएं भी खत्‍म होने लगती हैं।
Visited 227 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Loksabha Elections 2024 : आज पांचवें चरण का मतदान, राज्य के 7 लोस सीटों पर होगी वोटिंग

कोलकाता : 18वें लोकसभा के लिए पांचवें चरण का चुनाव राज्य के सात लोकसभा क्षेत्र बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलूबेड़िया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग में आज आगे पढ़ें »

ऊपर