42 साल के लिए हुए क्रिकेटर युवराज सिंह, कई चुनौतियों को हराकर बनें स्टार खिलाड़ी

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह आज (12 दिसंबर) 42 साल के हो चुके हैं। इनका जन्म आज ही के दिन 12 दिसंबर साल 1981 में चंडीगढ़ में हुआ था। युवराज भारत के लिए 2 आईसीसी वर्ल्ड कप 2007 के टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थे।

 2 बार भारत को बनाया वर्ल्ड चैंपियन

2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप में भारत के चैंपियन बनने में युवराज का अहम योगदान है। 2007 टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के जड़ दिए थे। विश्व कप में ऐसा कारनामा करने वाले वह इकलौते बल्लेबाज हैं। दूसरी ओर 2011 वर्ल्ड कप में तो युवराज प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे। 2011 वर्ल्ड कप में युवराज ने 362 रन बनाए थे और 15 अहम विकेट भी झटके थे।

साल 2011 में भले ही युवराज सिंह के लिए लिए काफी उतार-चढ़ाव से भरा हुआ रहा। 2011 वर्ल्ड कप के दौरान ही युवराज कैंसर की गिरफ्त में आए थे। उन्होंने अपनी इस बीमारी की बात को सभी से छुपाकर रखा था। वह एक मैच में तो मैदान पर ही खून की उल्टियां करते हुए देखे गए थे। लेकिन युवराज ने भारत को चैंपियन बनाने के बाद ही अपनी बीमारी का इलाज करवाया और कैंसर की जंग भी जीती।

कैंसर को हराकर फिर की वापसी 

युवराज सिंह ने 2011 वनडे वर्ल्ड कप के बाद बोस्टन में अपना इलाज करवाया था। खास बात ये है कि उन्होंने कैंसर को हराने के बाद एक बार फिर मैदान पर वापसी की थी और 2014 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा भी बने थे। उन्होंने वापसी के बाद भी कई धमाकेदार पारियां खेली थी। इसके बाद युवी ने जून 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया।

भारत के लिए सभी फॉर्मेट में दिया अहम योगदान

युवराज सिंह ने टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 मैच खेले। टेस्ट में युवराज सिंह ने 33.92 की औसत से 1900 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में उन्होंने 36.55 की औसत से 8701 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक और 52 अर्धशतक निकले। वहीं, टी20 में युवी ने 28.02 की औसत से 1177 रन बनाए।

 

 

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

संदेशखाली में NSG, CBI जांच के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची बंगाल सरकार

कोलकाता: संदेशखाली से बहुत बड़ी खबर आई है। लोकसभा चुनाव से पहले यहां केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शुक्रवार को जांच करते हुए छापेमारी की, आगे पढ़ें »

ऊपर