राज्य सरकार के पास नहीं है संवेदनशीलता : रविशंकर प्रसाद

राज्यपाल के पास गयी भाजपा की केंद्रीय टीम
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य में चुनावी हिंसा के मामले की जांच करने आयी भाजपा की केंद्रीय टीम ने गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस से मुलाकात की। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में फैक्ट फाइंडिंग टीम ने द​क्षिण 24 परगना के बासंती, कुलतली व डायमण्ड हार्बर का दौरा किया। इधर, राजभवन में जाने से पहले रविशंकर प्रसाद ने राज्य सरकार पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘यहां का प्रशासन केवल व्यर्थ ही नहीं है बल्कि संवेदनशीलता तक खो दी है।’ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘ममता बन​र्जी किस तरह सरकार चला रही हैं, इस बारे में बताना ही हमारा लक्ष्य है और इसके लिये हमें किसी की मुहर की आवश्यकता नहीं है। लोगों का दर्द देखने, उनकी पीड़ा ​सुनने के लिये हम आये हैं। अब तक हमने जो देखा, वह काफी वेदनादायक है। उम्मीद है कि हिंसा से पीड़ित लोगों से हमें मिलने दिया जायेगा।’ राज्यपाल के पास जाने का कारण बताते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘मीडिया में हमने देखा कि मुख्यमंत्री हिंसा के लिये दुःख जता रही हैं, लेकिन केवल दुःख जताने से नहीं होगा, एक्शन चाहिये। हम राज्यपाल के पास यह अनुरोध करने गये थे कि राज्य के सांवैधानिक प्रधान के तौर पर वह लोगों की सुरक्षा के मामले में नजर रखें।’ यहां उल्लेखनीय है कि लगभग एक ही समय पर बीएसएफ के स्पेशल डीजी भी राजभवन गये थे। सूत्रों के अनुसार, चुनाव के दिन किस तरह केंद्रीय वाहिनी का इस्तेमाल किया गया था, इसे लेकर बीएसएफ की ओर से राज्यपाल काे रिपोर्ट दी गयी है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

बेलियाघाटा के परिवार को मिली अपने लाल की सिर्फ हड्डियां

पानी के कारण गला शरीर, युवक की गला दबाकर की थी हत्या, भाई की शिकायत पर सामने आया मामला चाचा भतीजी ने मिलकर युवक से 4 आगे पढ़ें »

ऊपर