
मुर्शिदाबादः मुर्शिदाबाद के कंडी थाना क्षेत्र के गंतला गांव में सुबह करीब आठ बजेघर में आग लगने से एक मां और उसकी दो बेटियों की मौत हो गई। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार गंतला गांव के दयाल घोष की बेटी लक्ष्मी घोष की शादी पांच साल पहले नवग्राम थाना क्षेत्र के घोषपारा गांव निवासी बीरबल घोष से हुई थी। दो साल पहले ससुर के परिवार से विवाद के चलते लक्ष्मी घोष अपनी दो बेटियों के साथ अपने पिता के घर रहने लगी। लक्ष्मी घोष अपनी दो बेटियों की चिंता में अपना दिन बिताती थीं।
प्रत्यक्षदर्शी वृंदावन साहा ने बताया कि आज सुबह 8 बजे हमने घर से धुआं निकलते देखा। इस दर्दनाक मौत में सबसे बड़ी बेटी चांदनी घोष (5) और सबसे छोटी बेटी इतू घोष (3) शामिल है। कंडी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर लिया, जिसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया।