श्रीलंका ने विश्व कप के लिए किया क्वालिफाई

  • जिम्बाब्वे को नौ विकेट से हराया
  • 2 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम में भारत से होगी टक्कर

नयी दिल्ली : श्रीलंका ने कुछ महीने बाद ही भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। जिम्बाब्वे के बुलावायो में रविवार को खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स के सुपर सिक्स मुकाबले में मेजबान टीम को 9 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप के मेन ड्रॉ में खेलने के लिए क्वालीफाई किया।

इस जीत के बाद श्रीलंकाई टीम सुपर-6 अंक तालिका के टॉप पर है। टीम के खाते में 8 अंक हैं। श्रीलंका टीम अब 2 नवंबर को भारत से वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ेगी। यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। हालांकि फिक्स शेड्यूल क्वालिफायर समाप्त होने के बाद ही तय होगा। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया था। मेजबान जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन बनाए।

166 रन का लक्ष्य श्रीलंका ने 33.1 ओवर में एक विकेट पर 169 रन बनाते हुए हासिल कर लिया। बता दें कि वर्ल्ड कप क्वालिफायर के सुपर-6 राउंड में श्रीलंका की लगातार चौथी जीत है। इस जीत के बाद श्रीलंकाई टीम 8 अंकों के साथ टेबल के टॉप पर है। ऐसे में अगला मैच हारने की स्थिति में भी लंकाई टीम का टॉप-2 पर रहना तय मना जा रहा है। ऐसे में जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड के बीच दूसरे काटे की रेस है।

फिलहाल, जिम्बाब्वे दूसरे नंबर पर है। टीम के खाते में 4 मुकाबलों के बाद 6 अंक हैं, जबकि स्कॉटलैंड 3 मैचों में 4 अंक लेकर तीसरे नंबर पर हैं। टीम को 2 मुकाबले और खेलने हैं। वेस्टइंडीज और ओमान इस रेस से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में अब वर्ल्ड कप में पहुंचने वाली टीमों की संख्या 9 हो गयी है जिसमें न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश , अफगानिस्तान और श्रीलंका है।

Visited 96 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Delhi Metro में Reel के लिए अश्लील डांस, लड़की का वीडियो वायरल

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में DMRC (डीएमआरसी) की लगातार चेतावनी के बावजूद नाच- गाना, लड़ाई- झगड़ा और बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहा। बीते आगे पढ़ें »

ऊपर