Asian Games 2023: प्रीति को कांस्य, लवलीना का भी पदक पक्का | Sanmarg

Asian Games 2023: प्रीति को कांस्य, लवलीना का भी पदक पक्का

हांगझोउ: एशियन गेम्स 2023 में विश्व चैम्पियन लवलीना बोरगोहेन (75 किलो) ने फाइनल में जगह बना ली। लवलीना ने सेमीफाइनल में एशियाई चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता थाईलैंड की बेसन मानिकोन को हरा दिया। अन्य मैच में युवा मुक्केबाज प्रीति पंवार को 54 किलो सेमीफाइनल मुकाबले में हारने के बाद कांस्य से संतोष करना पड़ा।

लवलीना पहले राउंड में थाइलैंड की बॉक्सर पर पूरी तरह हावी रही। इसके बाद दूसरे राउंड में थाइलैंड की खिलाड़ी ने वापसी की कोशिश की, मगर तीसरे और आखिरी राउंड में एक बार फिर लवलीना ने शानदार खेल दिखाया और मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही लवलीना ने पेरिस ओलंपिक 2024 का कोटा प्राप्त कर लिया।

प्रीति पंवार को ब्रॉन्ज से करना पड़ा संतोष

भारतीय मुक्केबाज प्रीति पंवार को एशियाई खेलों में 54 किलो सेमीफाइनल मुकाबले में मौजूदा फ्लायवेट चैम्पियन चीन की चांग युआन से हारने के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। ओलंपिक कोटा हासिल कर चुकी प्रीति को चांग ने 5-0 से हरा दिया। शुरुआती तीन मिनट में प्रीति ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए घूंसे बरसाये लेकिन बाद में लय कायम नहीं रख सकी

इस मैच में चीनी खिलाड़ी ने आक्रामकता दिखाते हुए उसे कोई मौका नहीं दिया। पहले दौर में पांच में से चार जज ने चीनी खिलाड़ी के पक्ष में फैसला दिया, दूसरे दौर में प्रीति ने उसका डिफेंस तोड़ने की कोशिश की। प्रीति को सिर के पीछे से मारने पर युआन को चेतावनी भी मिली, उसने आखिरी तीन मिनट में रक्षात्मक खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की।

Visited 52 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर