Ind vs Pak: बार-बार बारिश बन रही रुकावट, भारत ने अब तक गंवाए 4 विकेट | Sanmarg

Ind vs Pak: बार-बार बारिश बन रही रुकावट, भारत ने अब तक गंवाए 4 विकेट

नई दिल्ली: एशिया कप 2023 में भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेल रही है। रोहित शर्मा की अगुवाई में लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया मैदान में उतरी है। बारिश बार-बार मैच में खलल डाल रही है। रिपोर्ट के अनुसार आज 80 फीसदी से ज्यादा बारिश का अनुमान है। मैच श्रीलंका के कैंडी में हो रहा है। भारत ने अब तक 4 विकेट गवा दिए है। भारतीय टीम का प्रदर्शन पिच पर बेहद खराब है।

पाकिस्तान की ओर से शानदार गेंदबाजी की जा रही है। जिसमें टीम इंडिया के तीन बड़े बल्लेबाजों का विकेट गिरा दिया है। इनमें कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी शामिल है। इसके अलावा श्रेयस अय्यर का विकेट हारिश रऊफ ने लिया है। पाक के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 2 विकेट लिया है और हारिश रऊफ ने भी 2 विकेट भी लिया है। भारतीय टीम की ओर से आऊट होने वाले खिलाड़ियों में रोहित शर्मा ने बनाए 11 रन, शुभमन गिल ने बनाए 10 रन, विराट ने बनाए 4, और श्रेयस अय्यर ने बनाए 14 रन। खबर लिखने तक 15 ओवर से ज्यादा का खेल हो चुका है। जिसमें टीम का स्कोर 83 रन है।

भारत की प्लेइंग 11- रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

पाकिस्तान की प्लेइंग 11- फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नावाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रउफ।

Visited 63 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर