Kolkata Rain : पल भर में मौसम ने ली करवट और …

कोलकाता : महानगर में सुबह से ही रूक-रूककर बारिश होने का सिलसिला जारी है। सुबह लगभग 11 बजे से बारिश शुरू हुई जिसके बाद कई सड़कें जलमग्न हो गई है। बारिश के कारण शनिवार को मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आया और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। बारिश के साथ ही कई जगहों पर बिजली भा गरजी। वहीं बताया जा रहा है कि बिजली गिरने से रीजेंट पार्क में एक युवक की मौत हो गयी। मालूम हो कि दोपहर करीब 12 बजे रीजेंट पार्क के आनंदपल्ली में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत हो गयी। कौशिक कर नाम का युवक कॉलेज छात्र था। वह घर की छत पर बारिश में भींगने गया था।
सुबह से थी गर्मी लेकिन …
इस हफ्ते पिछले कुछ दिनों से कोलकाता समेत कई जगहों पर बारिश हो रही है। लोग शनिवार की सुबह से ही गर्मी और उमस झेल रहे थे, लेकिन सूरज की तपिश अन्य दिनों की तरह नहीं थी। थोड़ी देर बाद आसमान काला हो गया। इसके साथ ही तेज बारिश होने लगी। हालांकि सभी जगह समान रूप से बारिश नहीं हुई। कहीं कहीं अभी भी बारिश हो रही है।
महानगर के विभिन्न हिस्से जलमग्न
बारिश के कारण कोलकाता के विभिन्न हिस्से जलमग्न हो गए हैं। इससे ऑफिस जाने वालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शहरवासियों को ट्रैफिक जाम में पिसना पड़ा। हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक अगर बारिश भी हुई तो भी गर्मी तुरंत कम नहीं होगी। हालांकि, रविवार से दक्षिण बंगाल में तापमान में कमी आ सकती है।
दक्षिण 24 परगना में भी बारिश
मालूम हो कि मौसम विभाग के सूत्रों के मुताबिक शनिवार को न सिर्फ कोलकाता बल्कि दक्षिण 24 परगना में भी भारी बारिश होगी। अगले मंगलवार को चक्रवात के प्रभाव से निम्न दबाव बन सकता है। इसके चलते शनिवार से दक्षिण बंगाल के विभिन्न हिस्सों में बारिश शुरू हो गयी। मौसम में यह बदलाव बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के प्रभाव के कारण हुआ है।

 

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

जब कैब ड्राइवर के खाते में आए करोड़ों रुपये

चेन्नई : अगर अचानक आपको पता चले क‌ि आपके बैंक अकाउंट में क‌िसी ने करोड़ों रुपए ट्रांसफर क‌िए हों, तो आपके होश उड़ जाएंगे। आज आगे पढ़ें »

क्या आपको भी घंटों स्क्रीन पर आंखें गड़ाए रखने से होती है जलन ? इन तरीको से मिलेगी तुरंंत राहत

कोलकाता : मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर स्क्रीन पर लोगों की टाइमिंग बढ़ती ही जा रही है। लैपटॉप पर घंटों काम करने के बाद भी लोग टाइम आगे पढ़ें »

ऊपर