ईडन गार्डेन में गरजे डेविड मिलर, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाया दम | Sanmarg

ईडन गार्डेन में गरजे डेविड मिलर, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाया दम

कोलकाता: विश्वकप के सेमीफाइनल मैच में डेविड मिलर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक बनाया। डेविड मिलर ने 116 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 5 छक्के जड़े। एक छोड़ पर लगातार साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज पवैलियन लौटते रहे, लेकिन डेविड मिलर ने दूसरे छोड़ को मजबूती से संभाले रखा। डेविड मिलर के अलावा कोई भी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज पचास रनों का आंकड़ा नहीं छू पाया। डेविड मिलर के बाद हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा रन बनाए. हेनरिक क्लासेन ने 48 गेंदों पर 47 रनों का योगदान दिया। साउथ अफ्रीका के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में नाकाम रहे।

साउथ अफ्रीका की पारी 212 रनों पर सिमटी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 49.4 ओवर में 212 रनों पर सिमट गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया के सामने 213 रनों का लक्ष्य है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। शानदार फॉर्म में चल रहे ओपनर क्विंटन डीकॉक 14 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावूमा शून्य पर चलते बने। साउथ अफ्रीका के 4 बल्लेबाज 24 रनों के स्कोर पर पवैलियन लौट चुके थे, लेकिन इसके बाद डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन के बीच 95 रनों की अहम साझेदारी हुई।

ऐसा रहा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का हाल

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की बात करें तो मिचेल स्टार्क के अलावा कप्तान पैट कमिंस ने 3-3 विकेट झटके। मिचेल स्टार्क ने 10 ओवर में 34 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया. जबकि पैट कमिंस ने 9.4 ओवर में 51 रन देकर 3 साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसके अलावा जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड को 2-2 कामयाबी मिली। जोश हेजलुड ने 8 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया। जबकि ट्रेविस हेड ने 5 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए।

 

Visited 70 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर