
कोलकाता : 18 सितंबर 2023, सोमवार को हरतालिका तीज का व्रत है। इस व्रत को करने से माता पार्वती और भगवान शिव का आशीर्वाद मिलता है और पति को लंबी आयु, यश और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है। हरतालिका तीज का व्रत विवाहिता के साथ अविवाहिता युवतियां भी करती हैं। इस दिन भोलेनाथ का अभिषेक प्रदोष काल में किया जाता है, इसके साथ ही मां पार्वती और गणेश जी की भी पूजा की जाती है। अखंड सौभाग्य के लिए हरतालिका तीज व्रत की पूजा शुभ मुहूर्त में ही करें। जानें हरतालिका तीज पूजा का मुहूर्त, विधि और मंत्र।
हरतालिका तीज 2023 तिथि
भाद्रपद शुक्ल तृतीया तिथि शुरू – 17 सितंबर, सुबह 11.08
भाद्रपद शुक्ल तृतीया तिथि समाप्त – 18 सितंबर, दोपहर 12.39
हरतालिका तीज पूजा विधि