Kolkata Metro: बंगाल में नदी के नीचे दौड़ेगी मेट्रो, बुधवार को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन | Sanmarg

Kolkata Metro: बंगाल में नदी के नीचे दौड़ेगी मेट्रो, बुधवार को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर कोलकाता आ रहे हैं। पीएम बुधवार (6 मार्च, 2024) को कोलकाता मेट्रो के हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड खंड का उद्घाटन करेंगे। हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड मेट्रो खंड भारत में किसी भी नदी के नीचे बनने वाली पहली परिवहन सुरंग है। यह हुगली नदी के नीचे से गुजरती है जिसके पूर्वी और पश्चिमी तट क्रमश: कोलकाता और हावड़ा शहर से लगते हैं। सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि हावड़ा मेट्रो स्टेशन भारत में सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन भी है। इस बीच कोलकाता मेट्रो ने कहा कि इसे बनाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

 

कोलकाता मेट्रो ने दी ये जानकारी
कोलकाता मेट्रो के जनरल मैनेजर उदय कुमार रेड्डी ने कहा कि हमने रात के 12 बजे तक काम किया है। हमने काफी मुश्किलों का सामना किया है तो उम्मीद है कि लोगों को खुशी होगी। अभी हमें लगता है कि लोग 7 लाख लोग रोज यात्रा कर सकते हैं।

 

पीएम मोदी कवि सुभाष-हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो का भी करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी बंगाल में कवि सुभाष-एयरपोर्ट लाइन के कवि सुभाष-हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो खंड और तारातला-माझेरहाट खंड का भी 6 मार्च को उद्घाटन करेंगे। तारातला-माझेरहाट खंड, जोका-एस्प्लेनेड लाइन का हिस्सा है।

Visited 345 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर