West Bengal Weather: उत्तर बंगाल में बारिश, दक्षिण में लू की चेतावनी, कब होगी बारिश ? | Sanmarg

West Bengal Weather: उत्तर बंगाल में बारिश, दक्षिण में लू की चेतावनी, कब होगी बारिश ?

कोलकाता: राज्य के दक्षिणी हिस्से में बीत कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। सुबह 9 बजे के बाद से कड़ी धूप के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल होते जा रहा है। आखिर दक्षिण बंगाल में मॉनसून कब दस्तक देगा? यह सवाल हर किसी के मन में है। मौसम विभाग का कहना है कि इंतजार अभी खत्म नहीं होगा। आने वाले सप्ताह के अंत तक दक्षिण बंगाल में मॉनसून के प्रवेश करने की संभावना है। इसके अलावा कई और जानकारियां भी सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं ये सभी सांसद, क्लिक कर पढ़ें संभावित लिस्ट

बता दें कि कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के कई जिले भीषण गर्मी की तपिश झेल रहे हैं। मौसम विभाग के अधिकारियों का मानना ​​है कि गुरुवार से पहले मॉनसून के आगे बढ़ने की संभावना बहुत कम है। इस बीच, उत्तर बंगाल में मॉनसून पहले ही आ चुका है। मौसम विभाग के अनुसार, 31 मई से मॉनसून की अक्ष रेखा एक ही स्थान पर है। माना जा रहा है कि इस सप्ताह उत्तर बंगाल से दक्षिण बंगाल में मॉनसून के आने की कोई संभावना नहीं है। वहीं, अगले कुछ दिनों तक दक्षिण बंगाल में भीषण गर्मी के साथ असहज मौसम रहेगा। इस बीच, पिछले कुछ दिनों से पश्चिमी जिलों में तापमान फिर से चढ़ रहा है। लू जैसी स्थिति भी बनने की संभावना है। कई जिलों में नमी से होने वाली परेशानी अत्यधिक हो सकती है।

इन जिलों में चलेगी लू

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार तक बीरभूम, पश्चिम बर्दवान, पूर्व बर्दवान, बांकुड़ा, पुरुलिया, झारग्राम, पूर्व मिदनापुर, पश्चिम मिदनापुर और दक्षिण 24 परगना जिलों में गर्म और असहज मौसम रहेगा। पश्चिम बर्दवान, पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा में लू चलने की चेतावनी है। वहीं उत्तर बंगाल के पांच जिलों दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूचबिहार में बारिश जारी रहेगी। इन जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

 

Visited 607 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर