WB Weather Update: बंगाल के कई जिलों में बारिश-आंधी को लेकर जारी हुआ अलर्ट | Sanmarg

WB Weather Update: बंगाल के कई जिलों में बारिश-आंधी को लेकर जारी हुआ अलर्ट

कोलकाता: आज कोलकाता समेत बंगाल के अधिकांश जिलों में सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार आज दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है। आखिर बंगाल में कब तक ऐसा ही रहेगा मौसम आपको बताते हैं आगे इसके बारे में…

आज इन जिलों में बारिश की संभावना
बीते दो दिनों से शहर के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है। कोलकाता में आज सोमवार(18 मार्च) को भी बारिश जारी रहेगी। इसके लिए चेतावनी जारी की गई है। वहीं मंगलवार से 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने लगेगी। अलीपुर मौसम विभाग का कहना है कि आज दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में बारिश का अनुमान है। छिटपुट गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही 40 से 50 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम विभाग ने यह भी जानकारी दी है कि अगले 1 से 2 घंटे में पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 30 से 40 या 40 से 50 किमी की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार आज पूर्वी और पश्चिमी मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, बांकुरा और पुरुलिया जिलों में गरज के साथ बारिश, हल्की से मध्यम बारिश और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान दक्षिण बंगाल के शेष जिलों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

इस सप्ताह दक्षिण बंगाल में मौसम
अलीपुर मौसम विभाग इस सप्ताह दक्षिण बंगाल के अधिकांश जिलों में बारिश जारी रहेगी। मंगलवार, 19 मार्च को बांकुरा, पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पुरुलिया, बीरभूम, पूर्व और पश्चिम बर्दवान में ओलावृष्टि की संभावना है। इसके अलावा बांकुरा, पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पुरुलिया, बीरभूम, पूर्व और पश्चिम बर्दवान, हावड़ा और हुगली जिलों में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से कालबैसाखी हवाएं चल सकती है। इस समय दक्षिण बंगाल के बाकी जिलों में 40-50 किमी प्रति घंटे की तेज हवाएं और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दक्षिण बंगाल के लिए बुधवार तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

 

Visited 74 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर