TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने ED को 6000 पन्नों का भेजा जवाब | Sanmarg

TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने ED को 6000 पन्नों का भेजा जवाब

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी बंगाल में कथित स्कूल रोजगार घोटाले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए गुरूवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। अधिकारियों ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बनर्जी सुबह करीब 11 बजकर 10 मिनट पर कोलकाता में ईडी कार्यालय पहुंचे। शुरुआत में ईडी की ओर से डायमंड हार्बर सांसद को 3 अक्टूबर के दिन पेश होने के लिए समन जारी किया गया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए थे। पेश ना होने की वजह है क‌ि वह राज्य को मनरेगा योजना के तहत बकाया राशि तत्काल जारी करने की मांग को लेकर नयी दिल्ली में हुई एक विरोध रैली में शामिल हुये थे। सॉल्ट लेक इलाके में ईडी कार्यालय के बाहर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। ईडी ने 13 सितंबर को कथित स्कूल रोजगार घोटाले में बनर्जी से लगभग 9 घंटे तक पूछताछ की थी। दो बार के तृणमूल कांग्रेस सांसद से ईडी ने कोयला चोरी मामले में भी दो बार पूछताछ की थी। एजेंसी ने उनसे एक बार 2021 में राष्ट्रीय राजधानी में अपने कार्यालय में और फिर 2022 में कोलकाता में पूछताछ की थी।

मेरे पास छिपाने को कुछ नहीं है: अभिषेक बनर्जी

बता दें कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने ईडी कार्यालय के बाहर संवाददाताओं से कहा कि मैंने हमेशा जांच में सहयोग किया है। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। अगर मुझे दोबारा समन भेजा गया तो मैं ईडी के सामने पेश होने के लिए तैयार हूं। मैंने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना विस्तृत जवाब सौंप दिया है।’ टीएमसी सांसद ने कहा कि उन्होंने एजेंसी को लगभग छह हजार पन्नों का जवाब और उसके द्वारा मांगे गये सभी दस्तावेज सौंपे हैं।

 

Visited 28 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर