Bengal News : कहीं मकान की छत पर तो कहीं पेड़ पर … | Sanmarg

Bengal News : कहीं मकान की छत पर तो कहीं पेड़ पर …

सन्मार्ग संवाददाता
उत्तर 24 परगना : कहीं घर की छत पर लाश पड़ी थी, तो कहीं अमरूद के पेड़ पर शव क्षत- ‍विक्षत अवस्था में लटक रहा था। तो कहीं झोपड़ी की छत पर शव के टुकड़े बिखरे पड़े थे। रविवार की सुबह दत्तपुकुर के नीलगंज इलाके में यही दृश्य सामने देखने को मिला। अभी इलाके के लोग अपने- अपने घरों में रविवार की सुबह के भोजन की तैयारी ही कर रहे थे कि एक जोरदार विस्फोट से पूरा इलाका थर्रा उठा। कई मकानों के परखच्चे ही उड़ गए। लोग जब घरों से बाहर निकले तो कई मकानों से काला धुआं निकलते देखा। विस्फोट की घटना में घायल हुए लोगों को फौरन अस्पताल ले जाया गया। वहीं मौके पर पहुंची दमकल की टीम आग नियंत्रित करने में जूट गई। वहीं जिस अवैध पटाखा फैक्ट्री में यह भयानक विस्फोट हुआ था वह मकान विस्फोट की तीव्रता में लगभग धूल में तब्दील हो गया था। इस विस्फोट की घटना में कई लोगों के शवों का हिस्सा पूरे इलाके में बिखरा पड़ा था। जैसे-जैसे दिन बीतता गया पुलिस शवों के अंग को एक-एक कर बरामद कर रही थी। विस्फोट की घटना में किसी का हाथ शरीर से अलग हो गया था तो किसी के पैर। पुलिस ने इलाके के करीब पांच घरों से कटा हुआ हाथ बरामद किया है। वहीं कुछ शवों का हिस्सा किसी के घर की छत से, तो किसी के घर के बगीचे में लगे अमरूद के पेड़ से बरामद किया गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह पहली बार नहीं है जब किसी मकान में विस्फोट की घटना घटी हो। इलाके में कथित तौर पर लंबे समय से अवैध पटाखा फैक्ट्रियां सक्रिय हैं। इसके पहले भी कुछ मकानों में छोटे विस्फोट की घटना घटी है। हालांकि, कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोप है कि अवैध पटाखा फैक्ट्री में काम करने के लिए मकान मालिक बाहर से लोगों को लाता था। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि कई बार स््थानीय लोगों ने मकान मालिक को पटाखा फैक्ट्री बंद करने को कहा था। लेकिन, ऐसा नहीं किया गया। उसने बताया कि मृतकों में कई बाहरी लोग भी शामिल हैं।

Visited 172 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर