Egra Blast मामले में मृतक की पत्नी का सनसनीखेज दावा | Sanmarg

Egra Blast मामले में मृतक की पत्नी का सनसनीखेज दावा

मां को पता था उसका बेटा बांधता है हथगोला
सन्मार्ग संवाददाता
एगरा/ कोलकाता : एगरा ब्लास्ट मामले में एक मृतक की पत्नी ने सनसनीखेज दावा किया है। उसने आरोप लगाया है कि भानु बाग की अगुवाई में न केवल अवैध पटाखे बल्कि बम भी बांधे जाते थे। इस काम में स्थानीय महिलाओं का इस्तेमाल किया जाता था। संयोग से जयंत उस फैक्ट्री में काम करता था, जहां भानु बाग (एगरा ब्लास्ट केस) में अवैध फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 9 लोगों की मौत हो गई थी। बेटे की मौत से मां सदमे में थी। उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने करीब तीन साल तक यहां काम किया। उसने कहा कि मुझे पता था कि लड़का बम बनाता था, लेकिन मुझे नहीं पता कि किस तरह का बम है। तीन सौ, साढ़े तीन सौ रुपये दैनिक मजदूरी मिलती थी। कितनी बार मैंने उसे ऐसा करने से मना किया। मुझे पता था कि यह अवैध था लेकिन, उसने नहीं सुना। मां के साथ ही जयंत की पत्नी ने भानु पर विस्फोटक आरोप लगाते हुए इस फैक्ट्री में बम बनाने का बहुत कम सामान था बाकी सब बाहर से आया था। उसके बेटे का घर भी पास में ही है। अगर आप वहां जाएंगे तो भी आपको छिपे हुए बम मिलेंगे। मुझे पता था कि मेरे पति यहां हथगोले से जुड़ा काम करते थे लेकिन वह नहीं माने। दूसरी तरफ बम बांधने की बात भले ही बार-बार सामने आई हो लेकिन सवाल उठ रहे हैं कि ये किस तरह के बम हैं और इनकी कानूनी वैधता है या नहीं।

Visited 210 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर