अब चुनाव आयोग को ‘मौसा’ कहा दिलीप ने | Sanmarg

अब चुनाव आयोग को ‘मौसा’ कहा दिलीप ने

Fallback Image

कोलकाता : विपक्षी तृणमूल पर हमला करने के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप घोष ने अब चुनाव आयोग के संबंध में विस्फोटक बयान दिया है। यहां उल्लेखनीय है कि हाल में दिलीप घोष ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर बयान दिया था जिसे लेकर तृणमूल चुनाव आयोग गयी थी। इस संबंध में गुरुवार को पूछे जाने पर दिलीप घोष ने इसके जवाब में चुनाव आयोग को ‘मौसा’ कह कर हमला बोला। गुरुवार की सुबह न्यूटाउन के ईको पार्क में मॉर्निंग वॉक के दौरान दिलीप घोष ने कहा, ‘मुझे आश्चर्य हुआ कि एक चिट्ठी देने के लिये तृणमूल के 10 लोग गये। भाई ऐसा क्या हो गया कि सुबह-सुबह उठ कर मौसा के घर दौड़ना पड़ रहा है।’ दिलीप घोष ने आगे कहा, ‘आप लोग सड़कों पर ना जाने किन-किनके नाम पर क्या-क्या कहते हैं। हम लोग तो मौसा के पास नहीं जाते कि मौसा इनका कान पकड़ें। आज फील्ड में उतरकर वे राजनीति नहीं कर पा रहे हैं जिस कारण चुनाव आयोग जाना पड़ रहा है।’ यहां उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी पर दिलीप घोष के बयान को लेकर राज्य चुनाव आयोग ने उनसे शो कॉज किया है। इसके अलावा पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने भी उन्हें चिट्ठी भेजी थी जिसके बाद अपने बयान के लिये दिलीप घोष ने माफी मांगी।

Visited 47 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर