Kolkata Underground Metro : मेट्रो में सफर के दौरान क्या चीजें संग ले जा सकते हैं … | Sanmarg

Kolkata Underground Metro : मेट्रो में सफर के दौरान क्या चीजें संग ले जा सकते हैं …

कोलकाता : शुक्रवार यानी आज से बंगाल के लोगों का सपना साकार हो गया है। देश में पहली बार हुगली की विशाल नदी के नीचे से सुबह से मेट्रो गुजरी। पहली मेट्रो हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड से ईस्ट-वेस्ट मेट्रो के हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड स्ट्रेच पर एक साथ सुबह 7.00 बजे रवाना हुई। यह सभी के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर और गर्व का क्षण रहा। ‘सिटी ऑफ जॉय’ इस पल का बेसब्री से इंतजार कर ही थी। इस सेक्शन में हावड़ा मैदान, हावड़ा, महाकरण और एस्प्लेनेड स्टेशन है। देश के सबसे गहरे मेट्रो स्टेशनों में से एक हावड़ा स्टेशन, पूर्व रेलवे के साथ-साथ दक्षिण पूर्व रेलवे के यात्रियों को भी सुविधा प्रदान करेगा।

दोपहर तक ही कर पायेंगे सफर

मेट्रो काउंटरों से इन सभी हिस्सों के लिए केवल टोकन और स्मार्ट कार्ड ही उपलब्ध होंगे। टिकट काउंटरों से ग्रीन लाइन (हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड स्ट्रेच), ब्लू लाइन और ऑरेंज लाइन में यात्रा करने के लिए इंटीग्रेटेड टिकट केवल 3.30 बजे तक उपलब्ध होंगे। अर्थात एक टिकट से यात्री ब्लू, ऑरेंज और ग्रीन की यात्रा केवल दोपहर तक ही कर पायेंगे। वहीं इन नए मेट्रो स्टेशनों पर व्हील चेयर की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे 10 किलोग्राम से अधिक वजन का सामान न ले जाएं और जो भारी न हो। अन्यथा, इससे साथी यात्रियों को असुविधा हो सकती है।

12-15 मिनट के अंतराल में चलेगी मेट्रो

हुगली नदी के नीचे 520 मीटर का सेक्शन, जिसे 66 दिनों के रिकॉर्ड समय में बनाया गया है। इस सेक्शन का मुख्य आकर्षण होने जा रहा है। नदी के नीचे की टनल (ईस्ट की ओर और वेस्ट की ओर) को विशेष रूप से रोशन किया गया है और ब्लू रंग के जरिये जलीय जीवों के साथ चित्रित किया गया है ताकि यात्रियों को स्पष्ट रूप से पता चल सके कि रेक नदी के हिस्से के नीचे से गुजर रहा है। इस सेक्शन पर मेट्रो सेवाएं सोमवार से शनिवार तक 12-15 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध रहेंगी। अंतिम सेवाएं हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड से रात 9.45 बजे रवाना होंगी। रविवार को कोई सेवा नहीं होगी।

 

Visited 149 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर