Kolkata: स्वतंत्रता दिवस पर पश्चिम बंगाल सीमा पर जारी हुआ हाई अलर्ट | Sanmarg

Kolkata: स्वतंत्रता दिवस पर पश्चिम बंगाल सीमा पर जारी हुआ हाई अलर्ट

कोलकाता : स्वतंत्रता दिवस के मध्यनजर विभिन्न जिलों से लगे अंतरराष्ट्रीय बोर्डर पर बीएसएफ ने हाई अलर्ट जारी किया है। इस अभियान के तहत ग्रामीण इलाकों में जाकर वहां के लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ का स्पेशल ऑपरेशन भी जारी है। बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर विशेष अभियान के तहत पिछले 24 घंटों में पश्चिम बंगाल सीमा पर 2 तस्करों को पकड़ा गया है और पशु तथा फेंसेडिल की बोतलें जब्त की गई हैं। अन्य अभियानों में भारत की सीमा में घुसपैठ करते हुए कुल 11 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है, यानी पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा राज्यों की बांग्लादेश से लगती सीमा पर 2-2 तथा मेघालय राज्य की सीमा पर 7 बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए है। इन पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों से पूछताछ की जा रही है जिसके उपरांत आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उन्हें पुलिस को सौंप दिया जाएगा।

बांग्लादेश की अशांति के बीच खास चौकसी

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर, बांग्लादेश में मौजूदा अशांति के दौर के बीच चल रही सीमा स्थिति की समीक्षा करने के लिए पूर्वी कमान के तहत सभी फ्रंटियर्स के महानिरीक्षकों के साथ मुख्यालय विशेष महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल कोलकाता में एडीजी, बीएसएफ, पूर्वी कमान की अध्यक्षता में एक वीडियो कांफ्रेंस का भी आयोजन किया गया।

ताकि कोई चूक न हो

जिन इलाकों से बार्डर का इलाका जुड़ा है, वहां पर खास नजर रखने को कहा गया है ताकि कोई चूक न हो पाए। बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमान्त के अंतर्गत, सेक्टर मुख्यालय कृष्णानगर में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात 68वीं बटालियन बीएसएफ की सीमा चौकियों चौहटिया सिंगमोरा और मामाभगिना और सेक्टर मुख्यालय बरहमपुर के कंपनी कमांडरों ने अपने-अपने जिम्मेदारी वाले क्षेत्रों में आने वाले पश्चिम बंगाल के जिला नदिया और मुर्शिदाबाद के सीमावर्ती गांवों में ग्राम समन्वय बैठकें आयोजित कीं।

Visited 114 times, 2 visit(s) today
शेयर करे
2
0

Leave a Reply

ऊपर