हावड़ा : अभी पूरा राज्य व देश आरजी कर अस्पताल की घटना के बाद से उबल रहा है। जगह जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं तो कहीं पर धरना दिया जा रहा है ताकि घटना के दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिले और पीड़िता को न्याय मिले, परंतु इस घटना के बाद से ही हावड़ा ग्रामीण पुलिस अलर्ट हो गयी है। एसपी स्वाति भंगालिया के नेतृत्व में विनर्स टीम के बाद अब महिलाओं की सुरक्षा के लिए पिंक पेट्रोल टीम को भी रोड पर तैनात किया जायेगा। यह कार्यक्रम कल से शुरू होगा। यह टीम रोड पर तैनात रहेगी जो महिलाओं व युवतियाों को रात में घर लौटते समय किसी प्रकार की परेशानी न हो। उनकी सुरक्षा का ध्यान यह टीम रखेगी। यह टीम खासकर आगामी दुर्गापूजा पर अलर्ट मोड में रहेगी ताकि भीड़भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं को कहीं ईव टिजिंग, बदतमीजी और छेड़छाड़ का शिकार न होना पड़े।
क्या कहना है हावड़ा के एडिशनल एसपी का
इस बारे में हावड़ा के एडिशनल एसपी डॉ. जॉर्ज एलेन जाॅन ने सन्मार्ग से कहा कि यह विनर्स हर रोज अलग अलग इलाकों में बाइक व स्कूटी से पेट्रोलिंग करती है। अब इसके साथ ही महिला पुलिस की टीम वाहन के माध्यम से हावड़ा ग्रामीण के सूनसान इलाकों में पेट्रोलिंग करेगी। इनका नाम पिंक पेट्रोल दिया गया है क्योंकि यह केवल महिला सुरक्षा के मद्देनजर काम करेगी। इसका उद्घाटन कल यानी बुधवार को किया जायेगा। हावड़ा के बाजारों, पार्क, गंगा घाटों पर गुजरनेवाली महिलाएं अपने को अकेला महसूस न करें खासकर वे महिलाएं जो रात में अपने घर लौटती हैं उनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखा जायेगा। इस दौरान अगर उनके साथ बदतीमीजी होती है या कोई महिला सूनसान रास्ते जा रही है तो उससे भी अगर छेड़छाड़ हो तो उस अभियुक्त को विनर्स की टीम तुंरत गिरफ्तार कर लेगी। उसे लोकल थाने में हैंडओवर कर दिया जायेगा। अगर महिलाओं को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या होती है तो उसका समाधान पिंक पेट्रोल टीम करेगी।
स्कूली छात्राओं को भी दी जायेगी सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग
इस बारे में डॉ. जाॅर्ज एलेन जॉन ने कहा कि इस दौरान सम्पूर्णा कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। इसमें हावड़ा ग्रामीण स्कूलों की छात्राओं और खासकर गर्ल्स स्कूल की छात्राओं को उनकी खुद की सुरक्षा के लिए सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग दी जायेगी जो कि हावड़ा ग्रामीण पुलिस की ओर से होगी।