जलपाईगुड़ी में तूफान से प्रताणित और बेघर हुए लोगों को राहत-पुनर्वास का इंतजार | Sanmarg

जलपाईगुड़ी में तूफान से प्रताणित और बेघर हुए लोगों को राहत-पुनर्वास का इंतजार

जलपाईगुड़ी : पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी शहर और इसके आसपास के इलाकों के लोग रविवार को आये तूफान के बाद की स्थिति से जूझ रहे हैं। तुफान के कारण अब तक कम से कम पांच लोगों की मौत हुई है और 200 से अधिक लोग बेघर हो गए हैं। अफरातफरी के बीच असहाय पंकज रे अपने घर के मलबे को निहारते दिखे जिसके चारों तरफ ईंट बिखरी हुई हैं और टिन की दीवारें टूट गई हैं। उन्होंने बताया कि उनका परिवार अब तूफान के दंश को झेल रहा है, उनके परिवार का एक सदस्य अस्पताल में जीवन और मौत के बीच जूझ रहा है जबकि अन्य लोग दो वक्त की रोटी का प्रबंध करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

तुफान से प्रभावित हुए लोगों ने बताया

जलपाईगुड़ी से लगभग 40 किमी दूर मैनागुड़ी की निवासी काजोल दत्ता ने कहा ‘कहीं से आए तूफान ने हमारे घरों को नष्ट कर दिया है। हमें नहीं पता कि हम इसे कैसे और कब दोबारा बना सकते बचाव कर्मियों द्वारा मौके से मलबा हटाने और प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के प्रयास जारी हैं। जिला मुख्यालय शहर के अधिकतर हिस्सों और पड़ोसी मैनागुड़ी के कई इलाकों में ओलावृष्टि के साथ तेज हवाओं के कारण लगभग 200 लोग घायल हो गए और कई घर क्षतिग्रस्त हो गए, पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे गिर गए। रविवार देर रात जिले का दौरा करने वालीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों को प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। ममता ने कहा ‘अब तक हमारे पास पांच लोगों की मौत की खबर है। घायलों की संख्या काफी अधिक है। मैंने घायलों और तूफान में मारे गए लोगों के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की।

 

Visited 112 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर