10 साल बाद 6 घंटे के लिए घर आयी देवयानी | Sanmarg

10 साल बाद 6 घंटे के लिए घर आयी देवयानी

कोलकाता : सारधा चिटफंड घोटाले में मुख्य अभियुक्तों में से एक देवयानी मुखर्जी अपनी गिरफ्तारी के 10 साल बाद रविवार को अफने घर लौटी। वह अपनी बीमार मां शर्बरी मुखर्जी से मिलने जेल से पैरोल पर घर लौटी थी। उन्हें सिर्फ 6 घंटों के लिए पैरोल पर घर भेजा गया था। रविवार की सुबह देवयानी ने हरे रंग की सलवार-कमीज़ पहन रखी थी, उसकी सिर काले दुपट्टे से ढका हुआ था। इससे पहले रविवार की सुबह से ही उनके पिता मोहन मुखर्जी समेत पूरा परिवार अपनी बेटी के घर लौटने का इंतजार कर रहा था। जानकारी के अनुसार कि देवयानी को गत मंगलवार को ही बीमार मां को देखने के लिए घर आना था, लेकिन उस दिन एक मामले की सुनवाई होने के कारण उन्हें जेल से घर नहीं भेजा गया। इसके बदले उन्हें रविवार 25 जून को 6 घंटे के लिए पैरोल पर घर भेजा गया। रविवार सुबह दमदम महिला जेल से कसबा थाने की पुलिस देवयानी को लेकर ढाकुरिया में स्थित तीन मंजिला मकान नलिनी निकेतन में पहुंची। यहां उल्लेखनीय है कि अप्रैल 2013 में देवयानी को कश्मीर के सोनमर्ग से सुदीप्त सेन के साथ गिरफ्तार किया गया था। वह करीब 10 साल और 2 महीने से जेल में कैद हैं।

Visited 213 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर