SSKM अस्पताल में हुआ था सीएम ममता का गलत इलाज, खुद मुख्यमंत्री ने दी जानकारी | Sanmarg

SSKM अस्पताल में हुआ था सीएम ममता का गलत इलाज, खुद मुख्यमंत्री ने दी जानकारी

कोलकाता: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का प्रतिष्ठित सरकारी अस्पताल एसएसकेएम में गलत इलाज हुआ। सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को खुद इसकी जानकारी दी है। सीएम के दावे से अस्पताल की पोल खुल गई। सीएम बनर्जी ने बुधवार(01 नवंबर) को राज्य सचिवालय नबान्न में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं 10-12 दिनों से आईवी इंजेक्शन ले रही हूं, क्योंकि गलत इलाज के कारण मेरे पैर में संक्रमण सेप्टिक हो गया। उन्होंने कहा कि उनके पैर की चोट का गलत इलाज किया गया।

घर से ही हो रहा था प्रशासनिक काम

बता दें कि मुख्यमंत्री को हेलिकॉप्टर की अपात लैंडिंग के दौरान पैर में चोट लग गई थी। बाद में मुख्यमंत्री के स्पेन दौरे के दौरान पैर में लगी पुरानी चोट में फिर से चोट लग गई। वह स्पेन और दुबई की यात्रा के बाद 23 सितंबर की शाम को कोलकाता लौटी। अगले दिन यानी 24 सितंबर को मुख्यमंत्री के पैर का इलाज एसएसकेएम अस्पताल में किया गया। वह उस शाम घर लौट गईं। हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी, लेकिन मुख्यमंत्री घर पर ही इलाज कराना चाहती थी। विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में घर पर ही उनका इलाज चल रहा था। पैर की समस्या के कारण डॉक्टरों की सलाह के अनुसार उन्हें लंबे समय तक घर पर रहना पड़ा। मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो घर बैठे ही सारी प्रशासनिक और पार्टी गतिविधियां चला रही थीं।

Visited 157 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर