सीएम ममता ने बकाया मुद्दे पर केन्द्र को दी चेतावनी | Sanmarg

सीएम ममता ने बकाया मुद्दे पर केन्द्र को दी चेतावनी

कहा – सात दिनों में नहीं मिला गरीबों का पैसा तो होगा ज़ोरदार आंदोलन
कोलकाता : राज्य में सौ दिन रोज़गार योजना, आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं के बकाया फंड को लेकर राज्य और केन्द्र में लंबे समय से तनातनी जारी है। अभी हाल में ही नयी दिल्ली में बंगाल के आलाधिकारी एवं केंद्र के अधिकारियों के साथ अहम बैठक हुई बावजूद कुछ निष्कर्ष नहीं निकला। अब तृणमूल बकाया मुद्दे पर कड़े तेवर अपनाने जा रही है। तृणमूल सुप्रीमो व सीएम ममता बनर्जी ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि सात दिन तक वह देखेंगी और अगर इन सात दिनों में बकाया क्लीयर नहीं होता है तो आठवें दिन तृणमूल ग़रीबों के हक़ का पैसा के लिए केंद्र के ख़िलाफ़ आंदोलन पर उतरेगी।
बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री ने बकाया मुद्दे पर अपने 10 सांसदों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की थीं। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा था कि प्रधानमंत्री ने हमारी बात ध्यान से सुनी है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक करेंगे। ताकि समाधान निकले। उसी मुताबिक़ हाल में ही पहली बैठक हुई भी मगर सूत्र बताते है कि कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकला। अब तृणमूल और सात दिन तक इंतजार के बाद आठवें दिन आंदोलन पर उतरेगी।

 

Visited 71 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर