Christmas In Kolkata : इस दिन शाम से बंद हो जायेगा पार्क स्ट्रीट | Sanmarg

Christmas In Kolkata : इस दिन शाम से बंद हो जायेगा पार्क स्ट्रीट

इन सड़कों पर ट्रैफिक होगा नियंत्रित

कोलकाता : क्रिसमस के अवसर पर पार्क स्ट्रीट और आस-पास के इलाकों में उमड़ने वाली लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने 25 दिसंबर को महानगर के कई महत्वपूर्ण सड़कों पर ट्रैफिक सेवा नियंत्रित किए जाने का निर्म्य लिया है। कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल द्वारा गुरुवार को जारी एक एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि, रविवार 24 दिसंबर की शाम 4 बजे से सोमवार 25 दिसंबर की सुबह 4 बजे तक पार्क स्ट्रीट और मैदान की तरफ जाने वाले रोड पर मालवाहक वाहनों की आवाजाही नियंत्रित की जाएगी। ये नियम क्रिसमस यानी सोमवार की शाम 4 बजे से दूबारा बहाल कर दी जाएगी। हालांकि, उस रात लोगों की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस के उपायुक्त सामान्य सेवा को बहाल किए जाने का निर्णय लेंगे। इस दौरान एजेसी बोस रोड से उत्तर की ओर जाने वाले वाहन, स्ट्रैंड रोड से होते हुए पूर्व की ओर जाने वाले वाहन, धर्मतला से होते हुए दक्षिण की ओर जाने वाले वाहनों को नियंत्रित किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर वहानों को वैकल्पिक मार्ग से रवाना किया जाएगा।

कैथेड्रल रोड पर स्थित कैथेड्रल चर्च जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक सेवा पर प्रतिबंध लगा दिए जाएंगे। वहीं सोमवार को कैथेड्रल रोड से पूर्व की ओर से जाने वाले वाहनों को हो ची मिन्ह सरणी से जाने की अनुमति होगी। लोगों की भीड़ बढ़ने पर शेक्सपियर स्क्वायर, कैममैक स्ट्रीट, किड स्ट्रीट और फ्री स्कूल स्ट्रीट पर ट्रैफिक सेवा नियंत्रित की जाएगी। रविवार और सोमवार को भारतीय संग्रहालय, विक्टोरिया मेमोरियल, तारामंडल, अलीपुर चिड़ियाघर, कालीघाट मंदिर और न्यू मार्केट इलाके में वाहन पार्किंग किए जाने की अनुमति नहीं होगी।

Visited 633 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर