Coal Scam : कोयला तस्करी मामले में​ फिर कार्रवाई तेज, एक साथ एक दर्जन स्थानों पर सीबीआई रेड | Sanmarg

Coal Scam : कोयला तस्करी मामले में​ फिर कार्रवाई तेज, एक साथ एक दर्जन स्थानों पर सीबीआई रेड

सौरभ को भी कोयला कारोबारी अनूप माझी उर्फ लाला का करीबी माना जाता है

इस छापेमारी के बाद शुभ्रदीप मंडल नामक एक युवक को हिरासत में अपने साथ ले गयी

 

कोलकाता : कोयला तस्करी मामले म सीबीआई ने फिर कार्रवाई तेज करते हुए कोलकाता व शिल्पांचल समेत कुल एक दर्जन इलाकों में छापामारी की। इनमें सीआईएसएफ के दो सेवानिवृत्त अधिकारियों से जुड़ी संपत्तियों समेत कई स्थानों पर बृहस्पतिवार को तलाशी ली। कोलकाता के अलावा आसनसोल, दुर्गापुर, कुल्टी और मालदह समेत 12 स्थानों पर तलाशी ली गयी। सीबीआई की टीम को पता चला कि सीआईएसएफ के इन दो सेवानिवृत्त अधिकारियों को कोयला चोरी घोटाले से वित्तीय लाभ हुआ। इस दौरान कोलकाता के भवानीपुर और पश्चिम बर्दवान के दुर्गापुर में सीआईएसएफ के एक सेवानिवृत्त अधिकारी के मकानों के अलावा मालदह में एक अन्य पूर्व अधिकारी के आवास की तलाशी ली गयी। इनमें बर्नपुर के पुरानाहाट निवासी स्नेहाशीष तालुकदार उर्फ बुबाई तथा सेवानिवृत्त सीआईएसएफ कॉस्टेबल श्यामल सिंह के आवास में दो टीमों ने की छापामारी है। सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि उनकी संपत्ति और बैंक खातों से जुड़े दस्तावेज खंगाले गये हैं। उनके तथा उनके परिवार के सदस्यों के मोबाइल फोन भी जब्त किए गये हैं।

इसमें शामिल कई लोगों के खिलाफ नहीं हो पायी थी कार्रवाई : ऐसा आरोप है कि ईस्टर्न कोलफील्ड की खाली पड़ी खदानों से अनुमानित हजारों करोड़ रुपये का कोयला अवैध तरीके से निकाला गया और फिर उसकी तस्करी की गयी। जांच एजेंसी ने मामले के संबंध में पिछले साल जुलाई में 40 अन्य लोगों के साथ ही कथित सरगना अनूप मांझी उर्फ लाला के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था। सीबीआई ने मांझी, ईसीएल के महाप्रबंधक अमित कुमार धर और जयेश चंद्र राय, ईसीएल के सुरक्षा प्रमुख तन्मय दास, कुनुस्तोरिया इलाके के सुरक्षा निरीक्षक धनंजय राय और कजोरा इलाके के सुरक्षा प्रभारी देबाशीष मुखर्जी के खिलाफ नवंबर 2020 में एक प्राथमिकी दर्ज की थी। सीबीआई के एक प्रवक्ता ने आसनसोल की एक अदालत में आरोपपत्र दाखिल किए जाने के बाद पिछले साल 19 जुलाई को कहा था कि ईसीएल क्षेत्र में पट्टे वाले इलाकों में रखे कोयले के भंडार के साथ ही बिक्री व आपूर्ति के लिए रेलवे क्षेत्र में रखे कोयले से हेरफेर किया गया। अब फिर से इस मामले में छानबीन को तेज किया गया, तब जाकर इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है।

Visited 84 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर