जब नींद में चलकर 160 किमी दूर पहुंचा बच्चा | Sanmarg

जब नींद में चलकर 160 किमी दूर पहुंचा बच्चा

नई दिल्ली: आपने कई लोगों के बारे में सुना होगा कि लोग नींद में चलते हैं। कभी-कभी ये सोचकर हैरानी होती है कि ऐसा कैसे हो सकता है कि कोई भला नींद में चले। लेकिन यह बात सच है कि बहुत से लोगों को नींद में एक जगह से दूसरी जगह चलने की आदत होती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ज्यादातर यह आदत छोटे बच्चों में हो सकती है। आपको बता दें कि अमेरिका में एक लड़का नींद में चलकर एक शहर से दूसरे शहर पहुंच गया। इस दौरान उसने 160 किलोमीटर की दूरी तय की।

दरअसल, अमेरिका में 11 साल का लड़का माइकल डिक्सन नींद में ही चलते हुए रेलवे ट्रैक पर पहुंचा फिर वहां से ट्रेन में बैठकर दूसरा शहर पहुंच गया। घटना का खुलासा तब हुआ जब उसकी मां के पास अनजान नंबर से कॉल आया।

पुलिस कॉल आने से हुआ खुलासा

अमेरिका के इंडियाना के पेरू से लड़के की मां को पुलिस का फोन आया। पुलिस ने कहा कि उनका बेटा अजीब हालत में पेरू में मिला है। उसके बाद लड़के की मां की बैचेनी बढ़ गई क्योंकि उन्हें पहले यह लगा था कि उनका लड़का घर में ही सुरक्षित सो रहा है।

नंगे पैर चलकर गया था बच्चा
6 अप्रैल 1987 का मामला है जब पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि सुबह एक व्यक्ति ने पुलिस को कहा कि एक बच्चा अजीब हालत में है। इसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ कि तो पता चला कि बच्चा 160 किमी दूर इंडियाना राज्य के डेनविले का है। बच्चा नंगे पैर नाईट सूट में पेरू पहुंच गया था। अनुमान के मुताबिक वह अपने घर के पास स्टेशन से किसी मालगाड़ी पर चढ़ा उसके बाद घर से काफी दूर आ गया। इस दौरान बच्चे के पैरों में बहुत से ज़ख्म थे। इसके अलावा उसे और कोई जख्म नहीं हुआ था।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड् में घटना दर्ज
इस घटना के दो साल बाद माइकल डिक्सन की इस स्लीपवाकिंग को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया गया। इस दौरान उसकी मां ने कहा कि यह आदत उसे बहुत पहले से है जब वह नींद में चला था। कई बार बुरे सपने आने के कारण भी उसे नींद में चलने की आदत लग गई।

Visited 96 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर