देश की पहली रैपिड रेल सेवा का 20 अक्टूबर को होगा उद्घाटन, जानें रूट और किराया

नई दिल्ली: देश में हाई स्पीड रेल नेटवर्क को लेकर रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम का एक रूट तैयार किया है। इसमें ट्रेनों की रफ़्तार 160 से लेकर 180 किलोमीटर के बीच हो सकती है। इन ट्रेनों को मल्टी-मॉडल इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम से विकसित किया गया है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को करेंगे। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस यानी रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के तैयार होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी तस्वीरें शेयर कीं और पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 150 किमी की दूरी में कस्बों और शहरों को जोड़ने के लिए आरआरटीएस की एक और अवधारणा की शुरुआत कर रहे हैं। यह अग्रणी पहल भारत में पहली बार शुरू की जा रही है। उन्होंने आगे लिखा कि दुनिया ने शायद ही कभी ऐसा नेता देखा हो जो गरीबों और आम आदमी के लिए अर्बन मोबिलिटी को बेहतर बनाने पर इतना महत्व देता हो। उन्होंने लिखा कि गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मोदी जी ने बीआरटीएस की शुरुआत की थी। वह इस बात का ज्वलंत उदाहरण है कि कैसे शहरी परिवहन को सफल बनाने और आम आदमी के लिए जीवन को आसान बनाने की योजना बनाई जानी चाहिए।

 

RRTS कॉरिडोर का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस देश का पहला रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को इसका उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के बाद आरआरटीएस कॉरिडोर का साहिबाबाद-दुहाई डिपो खंड 21 अक्टूबर से यात्रियों के लिए खुल जाएगा। इसके लिए एक स्मार्ट RAPIDX कार्ड जारी करके भी किया जाएगा।

साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच पांच स्टेशन हैं- साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो।

इतना होगा आरआरटीएस का किराया

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) द्वारा घोषित किराया दरों के अनुसार यात्रियों को साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक स्टैंडर्ड क्लास के लिए 20 रुपये से 50 रुपये के बीच भुगतान करना होगा। रैपिडएक्स ट्रेनों में प्रीमियम क्लास के लिए किराया 100 रुपये होगा। हालांकि 90 सेमी से कम ऊंचाई वाले बच्चे मुफ्त यात्रा कर सकते हैं। साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक दूरी के आधार पर प्रीमियम श्रेणी के टिकटों की कीमत 40 रुपये से 100 रुपये के बीच रखी गई है।

Visited 49 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Bengal Covid Cases : बंगाल में फिर आ धमका कोरोना

नए वैरिएंट के 30 मामले मिले कोलकाता : महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक के बाद अब बंगाल में एक बार फिर कोरोना वायरस डराने लगा है। इसकी वजह आगे पढ़ें »

Helicopter Crash: ‘क्रैश के बाद नहीं मिल रहा ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर’

Delhi Metro में Reel के लिए अश्लील डांस, लड़की का वीडियो वायरल

West Bengal Weather: बंगाल में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, पढ़ें ताजा अपडेट

‘TMC के आतंक और भ्रष्टाचार का किला ढहेगा’, मेदिनीपुर में बोले PM मोदी

पार्टनर की मौत से दुखी एक्टर ने किया सुसाइड : बस दो दिन इंतजार करो…

झाड़ग्राम से BJP सांसद कुंअर हेम्ब्रम TMC में हुए शामिल, पार्टी ने नहीं दिया था टिकट

यूपी में अखिलेश-राहुल की रैली में भगदड़, बिना भाषण दिए ही लौटे वापस

जब मैथ व फिजिक्स में सौ में सौ तो बायलॉजी में 96 क्यों

बिष्णुपुर में TMC पर बरसे PM मोदी, ‘भ्रष्टाचारियों के घर बिकवा देंगे’

ऊपर