भारत में लंबे समय तक नहीं रह सकती शेख हसीना | Sanmarg

भारत में लंबे समय तक नहीं रह सकती शेख हसीना

नई दिल्ली : बांग्‍लादेश से भाग कर आईं की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना अब कहां रहेंगी? सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि शेख हसीना ने फिलहाल भारत में ही रहने की इच्‍छा जाहिर की है। भारत सरकार ने शेख हसीना से अपना आगे का प्‍लान बताने के लिए कहा है। दरअसल, शेख हसीना यूके जाना चाहती हैं, लेकिन अभी तक कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। हालांकि, भारत ने साफ कर दिया है कि शेख हसीना लंबे समय तक भारत में नहीं रह सकतीं हैं।

अपना भविष्य खुद तय करें शेख हसीना

राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सोमवार को शेख हसीना से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर जाकर मुलाकात की थी, तब उन्‍होंने भारत सरकार का स्‍टैंड बता दिया था। सूत्रों के मुताबिक, शेख हसीना को मोदी सरकार ने अपना भविष्य खुद तय करने को कहा है। हालांकि, शेख हसीना भारत में रहने की इच्छुक हैं, लेकिन सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अनिश्चित काल तक यहां नहीं रह सकतीं।

पीएम मोदी से मिलना चाहती हैं शेख हसीना

शेख हसीना इस समय भारतीय खुफिया विभाग की निगरानी में हैं। इस बीच एक सूत्र ने खुलासा किया, “शेख हसीना ने पीएम मोदी से मुलाकात की मांग की है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसके असर को देखते हुए यह फिलहाल थोड़ा मुश्किल लगता है।” सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है, “शेख हसीना के साथ आए लोग भी वापस बांग्‍लादेश नहीं जा सकते हैं, इसलिए उनके लिए भी व्यवस्था की जा रही है।”

Visited 104 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर