भेड़ों ने खा ली 100 किलो भांग, फिर हुआ ये … | Sanmarg

भेड़ों ने खा ली 100 किलो भांग, फिर हुआ ये …

नई दिल्ली : ग्रीस से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, यहां भेड़ों ने करीब 100 किलों भांग की फसल खा ली। इसके बाद उनकी प्रतिक्रिया देखकर उनका मालिक परेशान हो गया। बताया गया कि लू और तूफान डैनियल से फसल पहले ही बर्बाद हो गई थी और जो कुछ बचा था उसे भेड़ों ने साफ कर दिया। ग्रीस के कई हिस्से बाढ़ की चपेट में आ गए। कई जानवरों की मौत हो गई, जो बचे हैं उन्हें खाने के लिए फसल नहीं मिल रही है। ऐसे में भेड़ों का एक झुण्ड एक खेत में घुस गया, जहां भांग की फसल लगी हुई थी। भेड़ों ने भांग की फसल खाने के बाद अजीब हरकतें करना शुरू कर दिया। भेड़ों का व्यवहार देखकर मालिक में हैरत में था।
भांग की फसल खाने के बाद करने लगी ऐसी हरकतें
भेड़ मालिक ने कहा कि भांग की फसल खाने के बाद भेड़ों ने उछलना शुरू कर दिया। भेड़ें बकरियों से भी ज्यादा उछल रहे थे। फसल के मालिक ने बताया, “मुझे नहीं पता कि ,मैं हंसू या रोऊं। लू के चलते हमने पहले ही बहुत नुकसान सहा, फिर यहां बाढ़ आई, हमने लगभग सब कुछ खो दिया। और अब यह भेड़ों का झुंड ग्रीनहाउस में घुस गया और जो बचा था उसे खा लिया। ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं समझ आ रहा है कि मैं इस पर क्या कहूं।”
यूपी से भी सामने आई थी ऐसी खबर
ऐसा ही मामला पिछले साल नवंबर में उत्तर प्रदेश के मथुरा से सामने आया था, यहां पुलिस ने एक अदालत को बताया कि चूहों ने पुलिस गोदामों में रखे 500 किलोग्राम से अधिक मारिजुआना खा लिया। पुलिस ने 2020 में एक ट्रक से ड्रग्स जब्त किया था, जिसकी कीमत 60 लाख रुपये बताई गई थी। बता दें कि ग्रीस यूरोपीय संघ देशों में से एक है जिसने चिकित्सा उद्देश्यों के लिए भांग की खेती को वैध कर दिया है। 2018 में, मेडिकल उपयोग के लिए भांग की खेती के लिए अपना पहला लाइसेंस जारी किया था। कई देशों में अभी भी भांग की खेती पर पाबंदी है, कई जगहों पर इसका उपयोग नशे के लिए जाता है, जबकि दवाइयों के लिए भी भांग की मांग है।

Visited 74 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर