दिवाली पर ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक से मिले एस जयशंकर, दिया ये खास गिफ्ट | Sanmarg

दिवाली पर ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक से मिले एस जयशंकर, दिया ये खास गिफ्ट

Fallback Image

लंदन : विदेश मंत्री एस जयशंकर दिवाली के मौके पर ब्रिटेन के एस श्री स्वामीनारायण मंदिर गये। उन्होंने वहां दुनियाभर में बसे भारतीयों के लिए शांति, सद्भाव एवं समृद्धि की प्रार्थना की। बता दें क‌ि इस मौके पर विदेश मंत्री ने ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ में ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से भेंट की थी। ‘10 डाउनिंग स्ट्रीट’ प्रधानमंत्री का आवास और कार्यालय है। जयशंकर ब्रिटेन की 5 दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं जिसका उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करना तथा ‘मैत्री संबंधों को नयी गति’ प्रदान करना है। उन्होंने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा ‘दीपावली पर लंदन में बीएपी एस श्री स्वामीनारायण मंदिर जाने का सौभाग्य मिला। उन्होंने क‌हा (मैंने) दुनियाभर में बसे भारतीयों के लिए शांति, सद्भाव एवं समृद्धि की प्रार्थना की।’ उन्होंने दुनियाभर में बसे भारतीयों का जिक्र करते हुए कहा ‘अपने समुदाय के साथ संवाद कर अच्छा लगा। वहीं, दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर ने ऋषि सुनक को विराट कोहली का बल्ला गिफ्ट किया जिसपर क्रिकेटर का साइन भी था।

भारतीय अंदाज में विदेश मंत्री ने मनाई दिवाली

बता दें क‌ि इससे पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने रविवार को यहां ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ में दिवाली के अवसर पर आयोजित ‘चाय पार्टी’ में जयशंकर और उनकी पत्नी क्योको की मेजबानी की। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा ‘आज शाम डाउनिंग स्ट्रीट में डॉ जयशंकर का स्वागत किया। दुनियाभर में भारतीय समुदायों द्वारा दिवाली मनाने की शुरुआत करने के बीच दोनों ने शुभकामनाएं दीं।

जयशंकर ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा ‘दिवाली के दिन प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मिलकर प्रसन्नता हुई। उन्हें मैंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं दीं। भारत और ब्रिटेन समसामियक दौर के अनुरूप आपसी संबंधों को नया रूप देने में सक्रियता से जुटे हैं। प्रधानमंत्री सुनक और उनकी पत्नी को उनका जोरदार स्वागत- सत्कार करने के लिए धन्यवाद भी दिया।

विदेश मंत्री ने एक्स पर लिखा

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से मिलने के बाद विदेश मंत्री ने एक्स पर फोटोज शेयर करते हुए लिखा ‘सभी को दिवाली की शुभकामनाएं। दीपों का यह उत्सव सभी के जीवन में शांति, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लाए।’ ब्रिटेन में सोमवार को जयशंकर के ‘लॉर्ड्स क्रिक्रेट ग्राउंड’ में एक कार्यक्रम में भाग लेने तथा यहां भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित दिवाली स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करने की संभावना है। विदेश मंत्रालय ने पिछले सप्ताह एक बयान में कहा था क‌ि ‘भारत और ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय साझेदारी बढ़ रही है। इस यात्रा के दौरान विदेश मंत्री अपने ब्रिटिश समकक्ष जेम्स क्लीवरली के साथ चर्चा करेंगे तथा कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों से भी मुलाकात करेंगे।’ विदेश मंत्रालय ने दोनों पक्षों के बीच गर्मजोशी भरे और तेजी से बढ़ते संबंधों का भी जिक्र किया। भारत और ब्रिटेन पिछले साल जनवरी से मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं।

 

Visited 40 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : कोलकाता में आज का तापमान 30.99 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज न्यूनतम
कोलकाता : कोलकाता पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग को लेकर सोमवार को जूनियर डॉक्टरों ने लालबाजार अभियान का आयोजन किया
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा में अब एक महीने का ही समय रह गया है। दुर्गा
सीबीआई की लंबी पूछताछ के बाद कार्रवाई कोलकाता: आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को आखिरकार गिरफ्तार कर
कोलकाता के रेप-मर्डर मामले में आरोपी संजय रॉय ने नया दावा किया है कि 8 अगस्त की रात वह गलती
कोलकाता : पॉपुलर बंगाली सिंगर श्रेया घोषाल ने हाल ही में कोलकाता में आयोजित होने वाले अपने संगीत कार्यक्रम को
कोलकाता: आरजी कर अस्पताल में चल रहे विवाद के बीच जूनियर डॉक्टरों का सीज वर्क लगातार जारी है। गुरुवार को
कोलकाता: दुर्गा पूजा के त्योहार की तैयारी के बीच, यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, एयरलाइंस ने
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एक बार फिर सीबीआई की जांच के केंद्र में है। शुक्रवार को, सीबीआई के
कोलकाता : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना ने देशभर में हंगामा मचा दिया है।
कोलकाता : कोलकाता में आरजी कर अस्पताल के मुर्दाघर में सीबीआई की छापेमारी ने एक नई हलचल मचा दी है।
कोलकाता : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले
ऊपर