‘ईरान और इजराइल की यात्रा न करें भारतीय’, एडवाइजरी जारी | Sanmarg

‘ईरान और इजराइल की यात्रा न करें भारतीय’, एडवाइजरी जारी

नई दिल्ली: ईरान और इजराइल के बीच हालात तनावपूर्ण है। इसे देखते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने आज शुक्रवार(12 अप्रैल) को एक एडवाइजरी जारी की। मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों के लिए इन देशों की यात्रा को लेकर कहा कि अगले आदेश तक इन दोनों देशों की यात्रा न करें।

‘अगली सूचना तक ईरान या इजराइल की यात्रा न करें’

अपने बयान में मंत्रालय ने कहा, “इन देशों में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वे अगली सूचना तक ईरान या इजराइल की यात्रा न करें। जो लोग वर्तमान में ईरान या इसराइल में रह रहे हैं, उनसे अनुरोध है कि वे वहां भारतीय दूतावासों से संपर्क करें और अपना पंजीकरण कराएं।” उन्होंने आगे कहा, ” सभी से अनुरोध किया जाता है कि वे अपनी सुरक्षा के बारे में ज्यादा सावधानी बरतें और अपनी गतिविधियों को न्यूनतम तक सीमित रखें।”

ये भी पढ़ें: Vietnam News : वियतनाम की ‘सबसे अमीर’ महिला को मिली सजा-ए-मौत

दोनों देशों में तनाव की क्या है वजह?

सालों से एक दूसरे के विरोधी रहे ईरान और इजराइल आमने-सामने हैं। ईरानी दूतावास पर हमले के बाद ईरान पूरी तरह से युद्ध के लिए तैयार है। ईरान इस हमले के लिए इजराइल को जिम्मेदार मान रहा है जबकि इजराइल इससे इनकार कर रहा है। माना जा रहा है कि अगले 24 से 48 धंटे में ईरान इजराइल पर हमला कर सकता है। 1 अप्रैल को दूतावास पर हुए हमले में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के कमांडर और उसके कई सदस्यों की मौत हो गई थी। जिसके बाद दोनों देशों के बीच में तनाव चरम पर आ गया।

 

Visited 60 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर